जुबिली स्पेशल डेस्क
औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर इस मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है, वहीं अब इसे लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़पें भी हो रही हैं।
ताजा मामला महाराष्ट्र के नागपुर के महाल इलाके का है, जहां उस वक्त भारी तनाव उत्पन्न हो गया जब उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और जमकर पथराव किया। इस हिंसा के कारण पूरे इलाके में दहशत फैल गई, जबकि पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
क्या है विवाद?
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागपुर में उस वक्त तनाव बढ़ गया जब एक समुदाय के लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
बताया जा रहा है कि मुस्लिम संगठनों ने आरोप लगाया कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल समेत कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कपड़े को जलाया, जिस पर धार्मिक बातें लिखी हुई थीं। यह विरोध संभाजीनगर में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर किया गया था।
फिलहाल, इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, और सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।बता दे कि औरंगजेब की कब्र को लेकर लगातार घमासान देखने को मिल रहा है। सत्ता पक्ष इस पर अपनी स्थिति कई मौकों पर साफ कर चुका है। खुद मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी थी और कहा था कि “हमें और सभी को ऐसा ही लगता है कि औरंगजेब की कब्र को हटा दिया जाए, लेकिन कुछ काम कानून के दायरे में रहकर करने पड़ते हैं, क्योंकि उस कब्र को संरक्षण प्राप्त है।”