जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में एक बार फिर हिंसा का दौर देखने को मिल रहा है। स्थानीय मीडिया की माने तो मणिपुर में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
राजधानी इम्फाल के न्यू लाम्बुलेन इलाके में भीड़ ने घरों में आग के हवाले कर दिया है। इसके बाद आनन-फानन में वहां पर आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया है।
इसके बाद हालात को काबू किया जा सका है। इसके साथ ही राज्य में हिंसा भडक़ने की वजह से कफ्र्यू लगा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक राज्य में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया। वहीं हिंसा को देखते हुए फिलहाल इंटरनेट को बंद करने का फैसला किया है।
सोमवार सुबह इम्फाल के न्यू चेकन बाजार इलाके में हिंसक झड़प की खबरे से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मौके से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्थिति को काबू करने के लिए सेना के जवानों की तैनाती करने में देर नहीं की गई है।