Monday - 28 October 2024 - 7:30 AM

बंगाल में तीसरे चरण में भी हिंसा, मुर्शिदाबाद में कांग्रेस नेता के घर पर क्रूड बम से हमला

जुबिली न्यूज डेस्क

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान शुरू हो गया है। पीएम मोदी और अमित शाह ने गांधीनगर में मतदान किया. उधर, यूपी में सपा ने मैनपुरी में कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया है. मुर्शिदाबाद में हिंसा की हुई.

मालदा में कांग्रेस ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पोलिंग बूथ में बूथ एजेंट को न बैठने देने का आरोप लगाया है. हालांकि, पोलिंग अफसरों का कहना है कि कांग्रेस के बूथ एजेंट आए ही नहीं. घटना मालदा के गोपालपुर की है. टीएमसी नेताओंम का दावा है कि कांग्रेस झूठे और गलत आरोप लगा रही है.

9 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?

चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक असम में 10.12%, बिहार में 10.03%, छत्तीसगढ़ में 13.24%, दादर और नगर हवेली में 10.13 प्रतिशत, दमन और दीव में 10.13, गोवा में 11.83%, गुजरात में 9.84%, कर्नाटक में 9.45%, एमपी में 14.07 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 6.64 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 11.13 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 14.60 प्रतिशत वोटिंग हुई.

गुजरात में 9 बजे तक 9.84 प्रतिशत वोटिंग

गुजरात में 25 सीटों पर वोटिंग जारी है. 9 बजे तक 9.84 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सुबह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने मत का प्रयोग किया. सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com