जुबिली स्पेशल डेस्क
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर रामनवमी के मौके पर हिंसा देखने को मिली है। स्थानीय मीडिया रिपोट्र्स की माने तो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बुधवार (17 अप्रैल) को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान बवाल की खबर है और बताया जा रहा है कि यहां पर झड़प हुई है। इस झड़प में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
इस शोभायात्रा के दौरान पथराव की वजह से 20 लोग घायल हो गए है जबकि शक्तिपुर में कुछ इसी तरह का मामला देखने को मिला जब शोभायात्रा के दौरान विस्फोट हुआ। इस विस्फोट के चलते एक महिला घायल हो गई। बीजेपी ने इस घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
पार्टी ने पत्थरबाजी को लेकर कहा है कि पुलिस इस साल भी राम भक्तों की सुरक्षा करने में नाकामयाब रही है. बीजेपी ने कहा कि पिछले साल भी पुलिस की सुरक्षा देने में विफलता की वजह से दलखोला, रिशरा और सेरामपुर में शोभायात्रा पर पथराव किया गय।
इस साल भी प्रशासन से पूरी अनुमति के बाद निकाली जा रही रामनवमी की शांतिपूर्ण शोभायात्रा पर शक्तिपुर में उपद्रवियों द्वारा हमला किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुर्शिदाबाद में पथराव की घटना जिले के शक्तिपुर में हुई है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि लोगों को छतों से पथराव करते हुए देखा जा सकता है। पत्थरबाजी के बाद लोगों की भीड़ उग्र हो गई, जिसे काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोलों का सहारा लेना पड़ा।
हालांकि अब स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में हैं और इलाके में शन्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है। मौके पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है। घायलों को आनन-फानन में ‘मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ भर्ती कराया गया है। एक अखबार के मुताबिक अब तक 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुल मिलाकर देखा जाये तो रामनवमी के मौके पर इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में हिंसा देखने को मिलती रही है और इस बार हालात नहीं बदले हैं।