जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट अपने देश लौट आईं है। सुबह-11 बजे जैसे ही दिल्ली पहुंचीं उनका जोरदार स्वागत किया गया लेकिन इस दौरान फाइनल में पहुंचने के बाद भी मेडल न लाने का दर्द उनके चेहरे पर साफ तौर पर देखा जा सकता था।
वतन वापसी पर उनकी आंखों में एक अजीब सा दर्द देखने को मिला और वो काफी भावुक हो गईं। आलम तो ये रहा कि वो फूंट-फूंट कर रोईं।
उनके स्वागत पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। विनेश के बाहर आते ही दोनों ने उन्हें गले लगाया। इस दौरान विनेश दोनों से गले लगकर खूब रोईं। भारत लौटने पर विनेश फोगाट ने कहा कि आप सबका धन्यवाद।
https://twitter.com/SidKeVichaar/status/1824684179704934907
पेरिस से वापस लौटने पर विनेश फोगाट का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागतकिया गया। इस मौके पर उनका परिवार, उनके दोस्त, उनके गांववाले और उनके चाहने वालों की भारी भीड़ एयरपोर्ट के बाहर थी।
#WATCH | Indian wrestler Vinesh Phogat says, "I thank all the countrymen, I am very fortunate."
She received a warm welcome at Delhi's IGI Airport after she arrived here from Paris after participating in the #Olympics2024Paris. pic.twitter.com/6WDTk8dejO
— ANI (@ANI) August 17, 2024
इस दौरान रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी पहुंचे हुए थे, जो विनेश को एयरपोर्ट से बाहर लेकर आए। पहले से ही विनेश फोगाट के नाम के नारे लग रहे थे और ढोल बज रहे थे लेकिन विनेश के बाहर आते ही ये आवाज और तेज हो गई।
Once a champion always a champion 🇮🇳👊🏽 #VineshPhogat pic.twitter.com/9akf3EZw74
— Vijender Singh (@boxervijender) August 17, 2024
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट डिस्क्वालिफाई हो गईं थीं। अब जब फैसला उनके हक में नही आया तो वो पूरी तरह से निराश होती हुई नजर आ रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिल तोडऩे वाली तस्वीर पोस्ट की है। जिसने भी इस तस्वीर को देखा वो काफी भावुक हो गया है और इस तस्वीर पर उन्हें फैंस के साथ-साथ साथी खिलाड़ियों का भी साथ मिल रहा है।
बता दे कि विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने का जश्न पूरा देश मना रहा था लेकिन मंगलवार की सुबह जब पेरिस से खबर आई कि विनेश फोगाट कुश्ती लडऩे से पहले ही चित हो गई है। पूरा देश हैरान रह गया। आखिर कैसे विनेश फोगाट बगैर लड़े ही फाइनल से बाहर हो गई।
इतना ही नहीं विनेश के 100 ग्राम ज्यादा वजन ने उनके सपने को तोड़ दिया है। अभी ये विवाद थमा भी नहीं था कि अब अंतिम पंघाल के वजन को लेकर भी एक बड़ी खबर आ रही है।दरअसल अंतिम को ओलंपिक के अपने पहले ही मैच में हार झेलनी पड़ी है लेकिन उनकी हार भी सवालों के घेरे में है।