जुबिली स्पेशल डेस्क
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। दरअसल दोनों ही खिलाडिय़ों बगैर ट्रायल एशियन गेम्स में हिस्सा ले सकेंगे। कोर्ट ने शनिवार को एशियन गेम्स के ट्रायल से दी गई छूट में हस्तक्षेप करने से इन्कार कर दिया।
इसके साथ ही दोनों पहलवान बगैर ट्रायल के एशियन गेम्स में हिस्सा ले सकेंगे। जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने अंडर-20 विश्व चैंपियन अंतिम पंघाल और अंडर-23 एशियाई चैंपियन सुजीत कलकल की ओर से दायर की गई याचिका खारिज कर दी।
इस याचिका में उन्होंने विनेश और बजरंग को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश देने के खिलाफ अपील की थी लेकिन कोर्ट ने उनको बड़ा झटका लगा है। न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर है कि जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा, ‘‘रिट याचिका खारिज की जाती है।’’