द्वितीय श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। विनीत सिंह (77) व जय सिंह (59) के अर्धशतकों व इंदर (43) की उम्दा पारी से अवीशा मेहता इलेवन ने द्वितीय श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में गोल्डन ईगल को 138 रन से हराया।
पाथ रिपब्लिक ग्राउंड पर अवीशा मेहता इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 264 रन का विशाल स्कोर बनाया।
विनीत सिंह व जय सिंह ने पहले विकेट के लिए 138 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी।
विनीत सिंह ने 47 गेंदों पर 13 चौके से 77 रन और जय सिंह ने 37 गेंदों पर 3 चौके व 5 छक्के से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
इंदर ने मात्र 13 गेंदों पर 4 चौके व 3 छक्के से 43 रन और अपूर्व ने 15 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के से नाबाद 38 रन का योगदान किया।
गोल्डन ईगल से अजीत सिंह ने 2 जबकि अर्श पात्रा व सुदामा कुमार ने 1-1 विकेट चटकाए।