जुबिली न्यूज डेस्क
बंगाल में मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान के दौरान टीएमसी के उम्मीदवार को गांव वालों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
आरमबाग सीट से टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सुजाता खेतों में अपने समर्थकों के साथ भागती हुई नजर आ रही है और उनके पीछ दर्जनों लोग डंडे लेकर आ रहे हैं।
टीएमसी उम्मीदवार ने इस घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। सुजाता ने कहा है कि उन पर ईंटों से हमला किया गया है। कुछ लोग मास्क लगाकर आए थे जिन्होंने उनके ऊपर हमला किया।
ये भी पढ़े: शहीदों का अपमान करने वाली लेखिका के साथ क्या हुआ?
ये भी पढ़े: कार में अकेले रहने के दौरान भी मास्क पहनना है जरूरी : हाईकोर्ट
साथ ही सुजाता ने आरोप लगाया कि घटना के एक दिन पहले भी बीजेपी के गुंडों ने महिला मतदाताओं को धमकाया था।
मालूम हो कि सुजाता मंडल भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी है। चुनाव से पहले सुजाता भाजपा में ही थी।
#Watch| TMC candidate from Arambagh constituency Sujata Mondal allegedly attacked by BJP in Arandi 1 Gram Panchayat. Her PSO’s has suffered serious head injuries. pic.twitter.com/V6AVsILnsg
— Pooja Mehta (@pooja_news) April 6, 2021
फिलहाल इस घटना को लेकर टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। टीएमसी ने आरोप लगया है कि बीजेपी के लोगों ने अरांडी-अरांडी-आई बूथ संख्या 263 पर टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मंडल पर हमला कर दिया, जिसमें सुजाता के सिर में गंभीर चोट लगी है।
ये भी पढ़े: माओवादियों ने जवान की रिहाई को लेकर क्या कहा?
ये भी पढ़े: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा आरबीआई
मालूम हो कि सुजाता ने पिछले साल दिसंबर में टीएमसी का दामन थाम लिया था। उनके पति सौमित्र खान बीजेपी के सांसद हैं। उस समय उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी में महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता है।
पश्चिम बंगाल में 8 चरण में मतदान हो रहे हैं। तीन चरण के मतदान के बाद अब अगले पांच चरण में 203 सीटों पर चुनाव होने हैं। अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होना है जबकि 2 मई को मतगणना की जाएगी।
ये भी पढ़े: …तो सूर्य का प्रकाश कोरोना को मारने में सक्षम है!