- 11वां अखिल भारतीय डीएडी बैडमिंटन टूर्नामेंट
लखनऊ, 19 फरवरी, 2025। पीसीडीए -आर्मी -पुणे के विक्रम ए.राजापुरे और सीडीए आरटीसी एनएडीएफएम पुणे के आनंद अग्रवाल ने 11वां अखिल भारतीय डीएडी बैडमिंटन टूर्नामेंट में कोर्ट पर शानदार खेल दिखाते हुए पुरुष एकल आईडीएएस के क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।
रक्षा लेखा खेल नियंत्रण बोर्ड (डीएएससीबी) के तत्वावधान में पीसीडीए (आर्मी) एवं आईएफए (सीसी) लखनऊ द्वारा सूर्या खेल परिसर, करियप्पा रोड, कैंट, लखनऊ में आयोजित टूर्नामेंट में दूसरे दिन कई रोमांचक मैचों में खिलाड़ियों ने अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया।
वहीं महिला युगल ओपन में पीसीडीए आर्मी लखनऊ की मधु ज्ञानचंदानी व पूनम यादव ने क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
आईडीएएस पुरुष एकल में रोमांचक मुकाबले
पुरुष एकल आईडीएएस श्रेणी के प्री क्वार्टर फाइनल में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले जिसमें पीसीडीए -आर्मी -पुणे के विक्रम ए.राजापुरे ने दमदार खेल दिखाते हुए सीडीए सिकंदराबाद के डा.श्रीनिवास रेड्डी को रोमांचक मैच में 30-18 से शिकस्त दी। सीडीए आरटीसी एनएडीएफएम पुणे के आनंद अग्रवाल ने पीसीडीए नेवी मुंबई के बी.बाला जवाहर को उम्दा कोर्ट कवरेज के सहारे 30-17 से हराया।
सीडीएआरटीसी एनएडीएफएम पुणे के रोहन कदम ने पीसीडीए – आर्मी – लखनऊ के अभिषेक बीएन को 30-13 से और पीसीडीए नेवी मुंबई के बी.सेंथिल कुमार ने सीडीए जबलपुर के प्रेमसागर मीना को 30-20 से पराजित किया।
सीडीए आरटीसी एनएडीएफएम पुणे के दक्ष जैन ने सीएसडी मुंबई के एस.महापात्रा को 30-19 से और सीडीए सिकंदराबाद के टी.रामा मूर्ति ने पीसीडीए नेवी मुंबई के डीसी राजनाथ कुमार को 30-23 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
पुरुष युगल में खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल
पुरुष युगल आईडीएएस श्रेणी में कई जोड़ीदारों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पीसीडीए आर्मी पुणे के मोहम्मद शौकत अजीम और तुषार मेहरा, पीसीडीए नेवी मुंबई के एस. वेणुगोपाल और टी. कबीलन, सीडीए जबलपुर के प्रेमसागर मीना और आर. एस. गुसाई, सीडीए चेन्नई के डॉ. धनशेखर रथिनाम और सुनील कुमार तथा सीडीए आरटीसी एनएडीएफएम पुणे के दक्ष जैन और रोहन कदम की जोड़ी ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
महिला ओपन एकल में दीक्षा मीना व प्रिया देवी क्वार्टर फाइनल में
महिला ओपन एकल में प्री-क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय सीडीए जबलपुर की दीक्षा मीना ने सीजीडीए हेडक्वार्टर की ममता को 30-9 से पराजित किया। पीसीडीए पेंशन प्रयागराज की प्रिया देवी ने भी दमदार खेल दिखाते हुए पीसीडीए आर्मी लखनऊ की पूनम यादव को 30-12 से मात दी।
पीसीडीए आर्मी पुणे की स्वाति ने पीसीडीए चंडीगढ़ की मेघा असवाल के खिलाफ 30-21 से जीत हासिल की। पीसीडीए -ओ- पुणे की पूनम एस. मुले ने पीसीडीए एएफ देहरादून की चित्रा को 30-18 से हराया।
दूसरी ओर महिला युगल ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में पीसीडीए आर्मी लखनऊ की मधु ज्ञानचंदानी व पूनम यादव ने चंडीगढ़ की मेघा असवाल व मोनिका बंसल को 30-14 से हराया।
पुरुष ओपन एकल में शीर्ष वरीय सोमवीर सिंह क्वार्टर फाइनल में
पुरुष ओपन एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों शीर्ष वरीय पीसीडीए एएफ नई दिल्ली के सोमवीर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पीसीडीए नेवी मुंबई के डी. गोपाल कृष्णा को 30-22 से हराया। इसके अलावा पीसीडीए आर्मी जम्मू के मनीष कुमार, सीडीए आर्मी नई दिल्ली के राघवेंद्र सिंह, पीसीडीए आर्मी पुणे के चिंटू कुमार और पीसीडीए जयपुर के राजेश कुमार ने भी जीत से क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।