Saturday - 26 October 2024 - 2:41 PM

विकास दुबे की पत्नी रिचा पर फिर मंडराये खतरे के बादल

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। कानपुर के बिकरू कांड में नया मोड़ तब आया है जब एसआईटी जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ। पता चला कि विकास दुबे की पत्नी समेत उसके रिश्तेदारों ने फर्जी दस्तावेजों पर सिम लिए थे। एसआईटी जांच की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने पुलिस को इन सभी पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

जांच में ये भी सामने आया है कि जय बाजपेई का पासपोर्ट फर्जी दस्तावेजों पर बनवाया गया था। जांच में खुलासा हुआ है कि विकास दुबे की पत्नी रिचा समेत कई रिश्तेदारों ने फर्जी आईडी पर सिम ले रखे थे।

ये भी पढ़े: यूनुस खान को मिली पाक क्रिकेट टीम में ये अहम जिम्मेदारी

ये भी पढ़े: फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने फांसी लगाकर जान दी

ये भी पढ़े: इस कपल ने शेयर की अंडरवॉटर हनीमून की तस्वीरें, देखें यहां

ये भी पढ़े: धनतेरस के दिन इन मंत्रों के जाप करने से नहीं होगी धन-दौलत की कमी

पुलिस ने जब इनके मोबाइल नंबरों का ब्योरा निकाला तब ये तथ्य सामने आए। इन सभी के खिलाफ अपर मुख्य सचिव और एसआईटी अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी के निर्देश पर कार्रवाई के लिए कहा गया है। वहीं जय बाजपेई के पासपोर्ट को लेकर भी कुछ गड़बड़ी सामने आने की बात चर्चा में है, जिसके लिए कहा जा रहा है कि उसने आपराधिक रिकॉर्ड छिपाने के लिए फर्जी वोटर आईडी कार्ड पर पासपोर्ट बनवाया था, पता भी गलत था।

बता दें कि दो जुलाई की रात को बिकरू गांव में विकास दुबे के घर दबिश देने पहुंची पुलिस की टीम पर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हमला कर दिया था। जिसमें सीओ देवेंद्र मिश्रा सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। यूपी एसटीएफ ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए विकास दुबे सहित उसके पांच साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।

बिकरू कांड में पुलिस ने करीब तीन महीने बाद माती कोर्ट में 36 आरोपियों के खिलाफ करीब 1700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं। विकास दुबे समेत छह बदमाश मारे जा चुके हैं। चार्जशीट के मुताबिक घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया था।

ये भी पढ़े: दुनिया के इस नायाब गुलाबी हीरे की कीमत जानते हैं आप

ये भी पढ़े: जब छात्रा से ड्राइवर ने कहा- तुमसे प्यार करता हूं… फिर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com