जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. कानपुर के विकरु गाँव में विकास दुबे के जिस मकान के सामने दस पुलिसकर्मियों को शहीद किया गया पुलिस ने उस मकान को ढहाने का काम शुरू कर दिया है. पुलिस ने मकान ढहाने में उसी बुल्डोज़र का इस्तेमाल किया है जिसके ज़रिये पुलिस अधिकारियों के वाहन को रास्ते में रोका गया था.
पुलिस का कहना है कि विकास दुबे ने यह मकान गाँव की ज़मीनों को कब्ज़ा करके बनाया था. इस मकान को लेकर ग्रामीणों में शुरू से ही आक्रोश था लेकिन कोई उसका विरोध करने की स्थिति में नहीं था. मकान गिराने की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँच गया है. एसपी पश्चिम अपर्णा गुप्ता खुद मौके पर हैं.
यह भी पढ़ें :कानपुर में हुई घटना के बाद क्यों चर्चा में है ‘अंब्रेला योजना’ ?
यह भी पढ़ें : DGP की बात मानी होती तो लाशें पुलिसकर्मियों की नहीं बदमाशों की बिछतीं
यह भी पढ़ें : विकास दुबे की कॉल डिटेल में कई पुलिसवालों के नंबर, SO से STF कर रही पूछताछ
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता ने पुलिसकर्मियों से की बदसलूकी, विपक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल
आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि विकास दुबे इस मकान को अपने अड्डे के रूप में इस्तेमाल करता था. गाँव वाले उसके आतंक से परेशान थे. उन्होंने बताया कि पुलिस विकास दुबे को गिरफ्तार करने की कोशिश में दबिश डाल रही है. आईजी ने कहा कि विकास दुबे को जिस पुलिसकर्मी ने भी उसके घर पुलिस पहुँचने से पहले जानकारी दी होगी उसे न सिर्फ गिरफ्तार किया जायेगा बल्कि उसे जेल भी भेजा जाएगा.