Monday - 28 October 2024 - 10:13 PM

होली को लेकर बोले CM योगी- उमंग के साथ सतर्कता बेहद जरूरी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को होली त्योहार की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। मास्क जरूर लगाएं, सामाजिक दूरी का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि होली पर उमंग के साथ सतर्कता भी बहुत आवश्यक है।

ये भी पढ़े:पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में क्या कहा

ये भी पढ़े: “एक दूसरे के करीब होते हैं सियासत और साहित्य”

बता दें कि शनिवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में करीब 350 फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं और उन्हें त्वरित निराकरण का भरोसा दिया। गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री की दिनचर्या परंपरागत रही।

शिवावतारी महायोगी गुरु गोरक्षनाथ, अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा समक्ष पूजन अर्चन के बाद सीएम योगी ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

वह मंदिर की गोशाला में भी गए और गोवंश को चना-गुड़ खिलाने के साथ उन्हें दुलारा भी। इसके बाद वह मंदिर परिसर स्थित हिन्दू सेवाश्रम में पहुंचे जहां गोरखपुर और आसपास के जिलों के करीब 350 फरियाद उनसे मिले।

ये भी पढ़े:अनिल देशमुख को लेकर मुखपत्र सामना में पूछा गया ये सवाल

ये भी पढ़े: Corona Update : बीते दिन हुई 300 से अधिक मौतें

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com