जुबिली स्पेशल डेस्क
वेस्टइंडीज की टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है और वो यहां पर दो टेस्ट मैच खेल रही है। पहला टेस्ट गॉल में शुरू हो गया है लेकिन टेस्ट के पहले दिन एक बड़ा हादसा देखने को मिला है।
दरअसल इस मुकाबले में फील्डर के मुंह पर गेंद लगी है। आलम तो यह रहा कि चोट इतनी ज्यादा गम्भीर थी कि फील्डर मैदान से स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा है।
आनन-फानन में एंबुलेंस से इस खिलाड़ी को अस्पताल भेजा गया है। श्रीलंका की स्थानीय मीडिया के अनुसार अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे जेरेमी सोलोजानो को शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करने के दौरान चोट लग गई।
मैच के 24वें ओवर में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। रोस्टन चेज की चौथी गेंद को श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने लेग साइड में तेज प्रहार किया।
https://twitter.com/Enoughraa/status/1462310165705748481?s=20
यह भी पढ़े : Video : जीत के बाद ने ड्रेसिंग रुम में AUS ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न, जूते में बीयर
यह भी पढ़े : चीनी टेनिस खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के आरोपों की हो जांच : महिला टेनिस संघ
इसका नतीजा यह रहा कि गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े डेब्यूटेंट सोलोजानो के हेलमेट के ग्रिल पर जा लगती है। इसके फौरन बाद जेरेमी सोलोजानो मैदान पर जा गिरते हैं। दिमुथ करुणारत्ने का शॉट का अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि गेंद के हेलमेट पर हिट होते ही उसका पिछला हिस्सा निकल गया।
यह भी पढ़े : Video : जीत के बाद ने ड्रेसिंग रुम में AUS ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न, जूते में बीयर
यह भी पढ़े : चीनी टेनिस खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के आरोपों की हो जांच : महिला टेनिस संघ
वीडियो में देखा जा सकता है गेंंद लगने पर सोलोजानो जमीन पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद टीम के फिजियो मैदान पर आते हैं।
इस दौरान खिलाडिय़ों ने उन्हें चारों तरफ से घेरा हुआ है। सोलोजानो के सिर पर एक तौलिया दबाया जा रहा था लेकिन इसका भी कोई खास फायदा नहीं हुआ और फिर उन्हें अस्पताल लाया गया है।