जुबिली न्यूज डेस्क
वाराणसी जिला न्यायालय के आदेश के बाद आज सुबह 7 बजे से ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वे शुरू हो गया है. इस दौरान वजूखाने को छोड़कर बाकी पूरे परिसर का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा सर्वे किया जाएगा. परिसर में ASI टीम के साथ पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है. ज्ञानवापी परिसर में इस वक्त कुल 43 लोग सर्वे टीम में हैं, जिनमें ASI के 24 सदस्य, 4 महिला वादी और 4 वकील शामिल हैं.
ज्ञानवापी परिसर में ASI का सर्वे
ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के लिए एएसआई के सदस्यों की कुल 4 टीम बनाई गई है. सभी टीम ज्ञानवापी परिसर के अंदर अलग-अलग लोकेशन पर सर्वे का कम कर रही हैं. यानी एक टीम पश्चिमी दीवार पर काम कर रही है तो एक टीम गुंबज के नीचे सर्वे कर रही है.
ज्ञानवापी की टीम जहां परिसर के अंदर मौजूद है तो वहीं दूसरी तरफ बाहर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे. पुलिस, पीएसी के साथ आरएएफ की टीम बाहर तैनात है.हिंदू पक्ष की वादिनी रेखा पाठक, मंजू व्यास, सीता साहू, सोहन लाल आर्या, वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी और सुभाष त्रिपाठी भी अंदर गए.
ये भी पढ़ें-मस्जिद के सामने से निकल रही थी कांवड़ियों की यात्रा तभी हुआ पथराव…
30 लोगों की एक टीम पहुंची
ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा, “सर्वेक्षण पूरी तरह से किया जाएगा. सर्वेक्षण अभी शुरू हुआ है, एएसआई केवल यह कह सकता है कि रिपोर्ट कब पेश की जाएगी. सर्वेक्षण के लिए एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) से 30 लोगों की एक टीम यहां आई है.