Friday - 28 March 2025 - 6:14 PM

VIDEO: पुतिन को लेकर ज़ेलेंस्की का बड़ा दावा, दुनिया में मचा हड़कंप

जुबिली स्पेशल डेस्क

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेहत को लेकर अक्सर अटकलें लगती रहती हैं। कहा जाता है कि उनकी तबीयत काफी खराब है और इसकी वजह से वह पहले जैसे सक्रिय नहीं रहे हैं। इसी बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने पुतिन की सेहत को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है।

ज़ेलेंस्की ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन जल्द ही मर जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि पुतिन का जल्द मरना एक तथ्य है। ज़ेलेंस्की ने अमेरिका से आग्रह किया कि जब तक पुतिन सत्ता में हैं, तब तक वह रूस के धोखे के खिलाफ अपने संकल्प को बनाए रखे।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह टिप्पणी एक मीडिया शो के दौरान की, जहां उन्होंने पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर यह सनसनीखेज दावा किया। उनके इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा तेज हो गई है।

बता दे कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खत्म कराने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर वो यूक्रेन के राष्ट्रपति से उन्होंने विशेष बातचीत की थी।

हालांकि मुलाकात में मामला सुलझने के बजाये उलझ गया था और तब लग रहा था कि ट्रंप की ये कोशिश खटाई में पड़ जायेगी लेकिन अच्छी बात ये हैं कि यूक्रेन अब शान्ति चाहता है और ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि जल्द दोनों देशों के बीच शान्ति स्थापित हो जायेगी।

इस बीच ट्रंप ने पुतिन से भी लंबी बातचीत की है और बातचीत काफी अच्छी रही। ट्रंप ने पुतिन से निवेदन किया था कि वे रूस द्वारा कुर्स्क क्षेत्र से बाहर निकाले जा रहे यूक्रेनी सैनिकों को छोड़ दें।

ट्रंप की इस गुजारिश पर पुतिन की प्रतिक्रिया आई और उन्होंने कहा है कि अगर वे (यूक्रेन के सैनिक) आत्मसमर्पण करते हैं तो वे इस अपील का सम्मान करेंगे।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में पुतिन के हवाले से कहा, कि यदि वे आत्मसमर्पण करते हैं, तो हम गारंटी देते हैं कि हम उनकी जान बचा लेंगे। उन्हें अंतर्राष्ट्रीय कानून और रूसी संघ के कानूनों के अनुसार जीवन और सभ्य व्यवहार की गारंटी दी जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com