फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत मलिक ने कहा, ‘देखो जी आरोप 100% सही हैं, बल्कि आरोपी तो और भी कई लोग हैं, लेकिन बदनामी के कारण लड़कियां आगे नहीं आ पातीं। करीब 100 लड़कियां ऐसी होंगी जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस चीज से प्रताड़ित हुई होंगी, जैसे उनका मानसिक रूप से शोषण किया गया, शारीरिक रूप से शोषण किया गया।’
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब सरकार भी सख्त नजर आ रही है।
अभी तक जांच काफी धीमी चल रही थी लेकिन अब सरकार ने पहलवानों से मिलकर इस मामले को जल्द खत्म करने का भरोसा दिलाया है। इतना ही नहीं भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर लगातार मीडिया में नई न्यूज और उनके खिलाफ बयान देने वालों की लिस्ट बढ़ती जा रही है।
अब इसी कड़ी में फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत मलिक बयान सामने आया जो बृजभूषण शरण सिंह को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।
परमजीत मलिक इंडिया टीवी को दिए टेलिफोनिक इंटरव्यू में दावा किया कि महिला पहलवानों के आरोप सौ फीसदी सही हैं।
बृजभूषण के ख़िलाफ़ एक और गवाह सामने आया. फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत मलिक का बड़ा दावा- 'कई सालों से शोषण हो रहा है, महिला रेसलर्स के आरोप 100% सही हैं'#BrijBhushanSharanSingh #WrestlerProtests #KhapMahapanchayat pic.twitter.com/OcJdWSq0U8
— India TV (@indiatvnews) June 10, 2023
उन्होंने कहा है कि महिला पहलवानों का कई वर्षों से शोषण हो रहा है। बृजभूषण सिंह महिला पहलवानों को लखनऊ और दिल्ली स्थित अपनी कोठियों पर बुलाते थे। जो खिलाड़ी आने से मना करती थी उसे मैच खेलने से रोकते थे।
परमजीत मलिक ने यह भी कहा, ‘मैं अकेला ही ऐसा नहीं हूं, जो भी कुश्ती से जुड़े हुए हैं, जितने भी कोचेस हैं, रेफरीज हैं और जो भी मैनेजमेंट में खिलाड़ी रहे हैं, सब जानते हैं। लोगों ने थोड़ी बहुत आवाज उठाई भी, लेकिन उन्हें दबा दिया गया।’
परमजीत मलिक ने कहा, ‘जब भी कोई छोटे मोटे ट्रायल या टूर्नामेंट होते थे तो वे (बृजभूषण सिंह) बच्चों के पास आते थे तो किसी के गले में हाथ डाल देते थे। किसी के पीठ पर हाथ घुमाना, थपथपी मारना। उनके लिए एक सामान्य बात थी।’ अब देखना होगा कि उनके इस बयान पर बृजभूषण शरण सिंह क्या सफाई देते हैं।