जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों ये नाम अच्छा खासा चर्चा में बने हुए है। हालांकि भारतीय कुश्ती के साथ-साथ भारतीय राजनीति में बृजभूषण शरण सिंह कोई नया नाम नहीं है।
दरअसल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर भारत के शीर्ष पहलवानों ने यौन उत्पीडऩ और डराने-धमकाने के आरोप जब से लगाया तब से उनकी कुर्सी खतरे में आ गई है।
सरकार अभी तक इस मामले में भले ही कुछ ठोस कदम नहीं उठा रही हो लेकिन उसपर अब दबाव बढ़ता जा रहा है क्योंकि पहलवानों को जनता के समर्थन ने बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी है।
उधर जंतर-मंतर से प्रदर्शनकारी पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल पहलवान संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उनको आगे बढऩे से रोक लिया।
इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई। स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि पहलवानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को पार करने के लिए आगे बढ़ रही थी लेकिन इसके बाद इन पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान पहलवानों का कहना है कि हम शांतिपूर्ण मार्च निकालेंगे।
यह हमारा अधिकार है। वहीं बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को हिरासत में ले लिया। इस पर इन पहलवानों ने सडक़ पर ही धरने पर बैठ गए।
#WATCH | Delhi: Security personnel stop & detain protesting wrestlers as they try to march towards the new Parliament from their site of protest at Jantar Mantar.
Wrestlers are trying to march towards the new Parliament as they want to hold a women's Maha Panchayat in front of… pic.twitter.com/3vfTNi0rXl
— ANI (@ANI) May 28, 2023
वहीं इससे पहले विनेश फोगाट ने वीडियो जारी कर आरोप लगाए थे कि महिला महापंचायत में शामिल होने आ रहे सभी लीडर्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पहलवान बजरंग पूनिया ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हम 11:30 बजे नई संसद की ओर कूच करेंगे।
मैं पुलिस प्रशासन से अपील करूंगा कि हम शांतिपूर्वक जाएंगे, हमें परेशान न किया जाए. सभी से अनुरोध है कि शांति बनाए रखें। पूनिया ने आरोप लगाया था कि पुलिस के अधिकारी बदतमीजी कर रहे हैं. परिवारों को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। आज महा पंचायत होगी। हमने इसकी अनुमति के लिए कल ही आवेदन दे दिया था. पुलिस हमारे लोगों को गुमराह कर रही है। हमसे कोई बातचीत नहीं हुई है।