जुबिली स्पेशल डेस्क
मोहाली। पंजाब में विधान सभा चुनाव बेहद करीब है। पंजाब की सभी 117 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होंगे। इस बार पंजाब का विधान सभा चुनाव बेहद रोचक होता नजर आ रहा है।
साल 2017 की बात की जाये तो यहां पर आम आदमी पार्टी ने भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी थी और मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया था। इस बार ऐसा होता नजर आ रहा है।
हालांकि अंतर केवल इतना है कि इस बार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना हाथ कांग्रेस से अलग कर लिया और ऐसे में वो बीजेपी के साथ मिलकर कांग्रेस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं।
उधर पंजाब के कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस को दोबारा सत्ता लाने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। हालांकि पंजाब के कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के बयान इन दिनों चर्चा में है।
दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू का बयान अक्सर उनकी पार्टी के खिलाफ नजर आता है। उन्होंने मंगलवार को एक ऐसा बयान दिया है जिससे कांग्रेस को एक बार फिर मुश्किल में डाल सकता है।
#WATCH | People of Punjab will decide who will be the CM. Who told you that the (Congress) high command will make the CM?: Punjab Congress president Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/AXC0yFWARj
— ANI (@ANI) January 11, 2022
सिद्धू ने मंगलवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हाईकमान नहीं, बल्कि पंजाब के लोग तय करेंगे कि पंजाब का मुख्यमंत्री कौन होगा? सिद्धू के इस तरह के बयान से पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर रार देखने को मिल सकती है। सिद्धू ने कहा कि पंजाब के लोग तय करेंगे कि सीएम कौन होगा। आपसे यह किसने कह दिया कि हाईकमान (कांग्रेस) सीएम बनाएगा।
उन्होंने कहा, कि पंजाब के लोग विधायक चुनेंगे और वे ही चुनेंगे कि सीएम कौन होगा। बता दें कि सिद्धू का ये बयान इसलिए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वो पंजाब में सीएम का चेहरा घोषित नहीं करेगी। अब देखना होगा कि सिद्धू के बयान के बाद कांग्रेस में क्या प्रतिक्रिया देखने को मिलती है।