जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। अब तक खेल में भारत के बल्लेजाबों ने निराश किया है लेकिन अब भी टेस्ट भारत की पकड़ में है।
इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है। यॉर्करमैन ने पहले तो शानदार गेंदबाजी करते हुए 46 रन देकर चार विकेट लिए है और इंग्लैंड को 183 रनों पर रोक दिया है।
इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में शानदार कमाल करते हुए इंग्लैंड के चार बल्लेबाजोंं को आउट किया है जबकि बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। दरअसल दसवें नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये और 34 गेंदों पर 28 रनों की अहम पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर पर 278 रनों तक पहुंचा दिया है।
यह भी पढ़े : Tokyo Olympics: ब्रॉन्ज मेडल से चूकी भारतीय महिला हॉकी टीम
इस दौरान बुमराह ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और एक छक्का भी लगाया। उन्होंने यह छक्का सैम कुरैन की गेंद पर पुल करके लगाया है।बुमराह ने इस छक्के की हर कोई तारीफ कर रहे हैं।
इस छक्के की तारीफ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने की है। मास्टर ब्लास्टर बुमराह के इस शॉट के इतने मुरीद हुए कि वे खुद को इसकी तारीफ करने से नहीं रोक सके।
यह भी पढ़े : Tokyo Olympics : इतिहास रचने से चूकीं गोल्फर अदिति
तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, पुछल्ले बल्लेबाजों की ओर से बनाए गए अहम रनों की वजह से टीम इंडिया को बड़ी बढ़त मिली। ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इंग्लैंड पीछे रहकर कैसे जवाब देता है। वैसे जसप्रीत बुमराह ने आज अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा शॉट खेला।
यह भी पढ़े : Tokyo Olympics : 41 साल का सूखा खत्म, भारत ने हॉकी में जीता मेडल
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (46 रन पर चार विकेट) और मोहम्मद शमी( 28 रन पर तीन विकेट) की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को पहली पारी में 65.4 ओवर में 183 रोक दिया है। बुमराह ने 4 और शमी ने दो विकेट लिए जबकि शार्दूल ठाकुर ने दो विकेट चटकाये। वहीं सिराज ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
Sam Curran gets the taste of his own medicine 😋
Bumrah smashes 3 consecutive boundaries 🔥Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! 📺#ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #JaspritBumrah pic.twitter.com/XgaSYxOf21
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 6, 2021