Tuesday - 29 October 2024 - 8:54 AM

Video: UP के CM योगी को तेजस्वी ने क्यों बताया ‘घंटी वाले बाबा’?

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार (26 नवंबर) को दरभंगा में नोनिया समाज महासम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को लेकर बड़ा बयान देते हुए उनको ‘घंटी वाले बाबा’, करार दिया है।

इस दौरान योगी पर जमकर हमला बोला और आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब वहां के लोग बिहार आ रहे हैं। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि लड़ाई, दंगा-फसाद नहीं, अब तो यूपी के लोग आते हैं तो कहते हैं कि वहां के मुख्यमंत्री बाबा हैं।

उ खाली घंटी बजवा देंगे, लेकिन नौकरी लेने बिहार ही आना पड़ रहा है। घंटी बजाने से कवनो पेट भरे वाला है, इसलिए आप सब लोग अफवाहों पर मत रहिए।

तेजस्वी ने कहा, “मंदिर-मस्जिद से पेट नहीं भरता है. ठीक है आस्था है. भगवान हैं. भगवान का आशीर्वाद चाहिए, लेकिन पूजा-पाठ दिखावटी नहीं होना चाहिए। ये सब दिखावटी करते हैं. दिल में भगवान होना चाहिए। मन में भगवान होना चाहिए। असली श्रद्धा यहीं होती है।

झूठ का टीका लगाकर, भगवा पहन लेने और हेहे होहो करने से नहीं होता है।”बिहार में हुई जातीय गणना पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों की शुरू से यह मांग रही थी।अब देखने होगा कि नीतीश और लालू बिहार में सीटों का बँटवारा कैसे करेंगे?

बता दें कि बिहार में पहले नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे थे लेकिन बाद में नीतीश कुमार ने पाला बदल लिया था और फिर तेजस्वी यादव से मुलाकात कर उनके साथ मिलकर नई सरकार का गठन कर लिया था। इस तरह से बीजेपी को बड़ा झटका लगा था और उसकी सरकार वहां से चली गई थी। वहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव विपक्षी एकता पर जोर दे रहे हैं और लगातार विपक्ष को एक करने में लगे हुए। इंडिया गठबंधन को एक कर लोकसभा चुनाव में मजबूती उतरने के लिए जोर लगा रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com