जुबिली स्पेलश डेस्क
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मोड पर पहुंच गया है। भारतीय टीम को रांची टेस्ट मैच जीतने के लिए 152 रन की जरूरत है और उसके अभी दस विकेट शेष है।
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाये थे। इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 307 रन का स्कोर ही बना सकी लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 145 रन पर सिमट गई थी।
दूसरी पारी में आर अश्विन ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। इस तरह से भारत की दूसरी पारी में 192 रन की जरूरत है और उसने मैच के तीसरे दिन बगैर किसी नुकसान के 40 रन बना लिए है।
इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो इंग्लैंड की दूसरी पारी का है जब इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों का सामना करने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
वायरल वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा साथी खिलाड़ी सरफराज खानफटकारते हुए नजर आये क्योंकि सरफराज बिना हेलमेट पहने क्लोज-इन पोजीशन पर फील्डिंग करने के लिए खड़े हो गए। रोहित से फटकार लगने के बाद सरफराज ने हेलमेट पहनकर फील्डिंग करने के बोला।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि रोहित शर्मा सरफराज खान से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ओए, हीरो नहीं बनने का। ‘पूरा वाकया इंग्लैंड की दूसरी पारी के 47वें ओवर में का जब गेंद कुलदीप यादव गेंदबाजी हाथो में थी। चौथी गेंद से पहले रोहित ने सरफराज को मिड-ऑफ रीजन से सिली मिड-ऑफ पर फील्डिंग के लिए बुलाया। रोहित के कहने पर सरफराज बिना हेलमेट पहने ही सिली मिड-ऑफ पर खड़े हो गए। सरफराज ने अपने कप्तान को समझाने की कोशिश की, जिसपर रोहित ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा, ‘ओए, हीरो नहीं बनने का।
‘ अंपायर कुमार धर्मसेना ने हस्तक्षेप करते हुए सरफराज से हेलमेट पहने को कहा। क्लोज-इन पोजीशन पर फील्डिंग करते समय हेलमेट अनिवार्य है। उधर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस वाकये का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘टू-व्हीलर पर हीरो नहीं बनने का. हमेशा हेलमेट पहनने का। ‘ कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है।