जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (11 मई) को ओडिशा में रैली को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बीजेडी को अपने निशाने पर लिया और कड़ी आलोचना की। इसके बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मोर्चा संभालते हुए पीएम मोदी को जोरदार तरीके से जवाब दिया है।
उन्होंने एक वीडियो जारी कर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि पिछले 24 साल से मुझे क्या याद है और क्या नहीं, ये ओडिशा के लोग अच्छी तरह जानते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री जी, क्या आपको ओडिशा याद है?”
सीएम नवीन पटनायक ने कहा, “उड़िया एक शास्त्रीय भाषा है, लेकिन आप इसे भूल गए। आपने देशभर में संस्कृति के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए, लेकिन उड़िया के लिए आपने एक रुपया भी आवंटित नहीं किया।
आपने उड़िया संगीत को शास्त्रीय दर्जा देने की हमारी मांग को भी नजरअंदाज कर दिया. मैंने उड़िया संगीत की मान्यता के लिए पेरोपोजल्स भेजे थे, लेकिन आपने उन्हें दो बार अस्वीकार कर दिया।”
पीएम ने क्या कहा था
इससे पहले शनिवार को बलांगीर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि मुख्यमंत्री राज्य से पूरी तरह से अलग हो गए हैं और कांटाबांजी के 10 गांवों का नाम भी नहीं बता सकते हैं, जो इस चुनाव में उनकी दूसरी सीट है।
https://twitter.com/Naveen_Odisha/status/1789325216839078188?s=19