Tuesday - 29 October 2024 - 6:27 PM

Video: लालू ने क्यों कहा BJP पार्टी नहीं, RSS का मुखौटा है ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार की सियासत में इस वक्त घमासान देखने को मिल रहा है। दरअसल यहां पर महागठबंधन की सरकार है लेकिन बीजेपी इस सरकार को लगातार घेर रही है।

कल अमित शाह बिहार में थे जबकि महागठबंधन ने एक जोरदार रैली की है। इस रैली में मौजूदा महागठबंधन ने नेताओं ने मोदी के साथ-साथ अमित शाह पर जमकर हमला बोला है लेकिन इस रैली को तब और मजबूती मिली जब इसमें लालू यादव ने भी वर्चुअली संबोधित किया।

बिहार के पूर्णिया में शनिवार को महागठबंधन की महारैली हुई। इसमें नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने अपने ही अंदाज में अमित शाह को जवाब दिया है जबकि लालू यादव ने वर्चुअली संबोधित किया। सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के बाद लालू फिलहाल दिल्ली में हैं।

लालू ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। लालू ने वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी कोई दल नहीं, वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुखौटा है।

ये जो RSS है यह गुरु गोलवलकर की पार्टी है। गोलवलकर ने ‘बंच ऑफ थॉट्स’ में दो खतरनाक बातें लिखी हैं। पहली- काशी विश्वनाथ मंदिर में अगर कोई दलित पूजा करने पहुंच जाए तो उसको जूते से मारकर बाहर करो।

दूसरी- आरक्षण को समाप्त करना चाहिए, इसमें बदलाव करना चाहिए। आरक्षण की कोई जरूरत नहीं है। ये है RSS और BJP का असली चेहरा।

भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ घोर आरक्षण विरोधी हैं। एकजुट रहिए। हम साथ रहेंगे तो ये लोग कुछ नहीं कर पाएंगे।

देश से नरेंद्र मोदी सरकार की विदाई का समय आ चुका है। हम और नीतीश एक हो गए हैं। अब हमेशा साथ रहेंगे। 2024 में रिकॉर्ड तोडऩा है।

वही तेजस्वी यादव ने गृहमंत्री अमित शाह के जंगलराज वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज नहीं है जनता का राज है। उन्होंने कहा कि हम सवर्ण, दलित, आदिवासियों सभी को साथ लेकर चलते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com