जुबिली स्पेशल डेस्क
राहुल गांधी इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। उनकी इस यात्रा ने राहुल गांधी की छवि को पूरी तरह से बदलती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं कल तक जिस राहुल गांधी को लोग पसंद नहीं करते थे वहीं लोग आज वहीं भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन कर रहे हैं।
इतना ही नहीं जहां से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकल रही है वहां पर लोगों की भीड़ देखते ही बनती है। वहीं राहुल गांधी भी इस मौके का पूरा फायदा उठा रहे हैं और जनता के दिल में उतरने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं राहुल गांधी इस दौरान मोदी सरकार को घेरने में लगे हुए और रोज मीडिया से बात करके मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान राहुल गांधी ने कई मौकों पर मोदी सरकार को सूट-बूट की सरकार कहा है। इतना ही नहीं उन्होंने मौजूदा सरकार को अंबानी-अडानी की सरकार तक कहा है। इसके आलावा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अडानी का नाम भी लिया है।
अब जब गौतम अडानी से जब उनके बारे में सवाल किया गया तो वो मुस्कुराने लगे। दरअसल इंडिया टीवी चैनल के शो आप की अदालत में गौतम अडानी गेस्ट के तौर पर अपनी बात रख रहे थे। उनसे शो के होस्ट रजत शर्मा ने जब उनसे सवाल किया कि एक शख्स आपको 8 सालों से पॉपुलर कर रहा है, आपने नाम तो सुना ही होगा। होस्ट ने नाम नहीं लिया, लेकिन अडानी उनका इशारा समझ गए और मुस्कुराने लगे।
Gautam Adani said in Aap ki Adalat that he gained so much popularity because of Rahul Gandhi. pic.twitter.com/Z7w9dJ35GV
— Adv. Ritu Bhati (GURJAR) (@RituBhati_7) January 8, 2023
अडानी इस सवाल पर पहले मुस्कुराए और चुप हो गए। होस्ट ने उनसे दोबारा पूछा कि आप उनपर क्या कहना चाहेंगे। इस सवाल पर हंसते हुए गौतम अडानी ने कहा कि साल 2014 ने राहुल गांधी उनपर अटैक कर रहे हैं। उनके कारण ही लोग गौतम अडानी के बारे में जानने लगे।
मजाकिया अंदाज में गौतम अडानी ने कहा कि राहुल गांधी की वजह से वो इतने पॉपुलर हो गए कि आज इस शो में आने का मौका मिला। उनका ये जवाब सुनकर शो के होस्ट समेत सभी दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगे।
एक इंटरव्यू में राहुल गांधी को लेकर पूछे गए सवाल पर गौतम अडानी नेकहा, ”राहुलजी की बार-बार बात करके वापस आप मेरा राहुलजी सेझगड़ा करवा देंगेऔर वे कल एक और बयान दे देंगे।
राहुल जी एक सम्माननीय नेता हैं। उनको भी पॉलिटिकल पार्टी चलानी है। उनकी विचारधारा की लड़ाई होती है। उसमेंआरोप-प्रत्यारोप होता है। मैंतो एक सामान्य उद्योगपति हूं। मैं
मेरा काम करता हूं। वो पॉलिटिक्स अपने हिसाब से करते हैं।” गौतम अडानी ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वेभी प्रोग्रस चाहतेहैं। हो सकता हैकि वेराजनैतिक भावना से टिप्पणी कर रहे हों, लेकिन मैं उसेसिर्फ पॉलिटिकल बयानबाजी से ज्यादा कुछ नहीं लेता।