जुबिली स्पेशल डेस्क
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर क्या वाकई में एक एलियन मौजूद है? यह सुनकर आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को चौंका दिया।
दरअसल, ISS पर फंसे भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस धरती पर लाने के लिए नासा ने रविवार को ‘क्रू-10 मिशन’ के तहत चार नए अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा। लेकिन जैसे ही ये अंतरिक्ष यात्री ISS पर पहुंचे, तो वहां उनका स्वागत करने के लिए कोई और नहीं बल्कि एक ‘एलियन’ खड़ा दिखा!
अब आप सोच रहे होंगे कि क्या सच में ISS पर एलियन मौजूद हैं? इसका जवाब ‘नहीं’ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनीता विलियम्स का स्वागत करने वाला यह ‘एलियन’ कोई और नहीं बल्कि रूसी अंतरिक्ष यात्री इवान वैगनर थे। उन्होंने एलियन का मुखौटा पहन रखा था और उनके कपड़ों—हुडी, पैंट और मोजे—के कारण वे सचमुच एलियन जैसे दिख रहे थे।
यह मज़ाकिया घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और लोग इसे देखकर हैरान हैं। हालांकि, वैज्ञानिक रूप से अब तक एलियन के अस्तित्व का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है, लेकिन यह वीडियो निश्चित रूप से सभी को चौंकाने और हंसाने वाला है!
https://twitter.com/justinsluss/status/1901145768376897569