जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में घमासान मचा हुआ है। विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के भीतर बयान नहीं देते हैं तब तक ये गतिरोध बना रहेंगा।
इतना ही नहीं विपक्षी दलों की माने तो मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी संसद के भीतर बयान दें जबकि सरकार कह रही है कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है।
अमित शाह इस बारे में बयान देने को तैयार है लेकिन विपक्ष अड़ा हुआ पीएम मोदी के बयान देने पर। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह को सोमवार (24 जुलाई) को राज्यसभा से बचे मानसून सत्र से निलंबित कर दिया गया। मणिपुर पर पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर विपक्षी सांसद संसद के बाहर लगातार धरना दे रहे हैं।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी ने मुलाक़ात कर टीम INDIA द्वारा मणिपुर हिंसा के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे आंदोलन पर कहा “मेरा समर्थन आपके साथ है” pic.twitter.com/h4th2ugiQu
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 26, 2023
धरने पर बैठे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी मुलाकात की और कहा कि हम आपके साथ हैं।।आप नेता संजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा, ”कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुलाक़ात कर टीम ‘इंडिया’ के मणिपुर हिंसा के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन पर कहा कि मेरा समर्थन आपके साथ है।