जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है।
लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है।
हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं।
मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है। ये वीडियो है अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का।
80 वर्षीय बाइडेन, जिन्होंने सैन्य अकादमी के स्नातकों को प्रारंभिक भाषण दिया, उस वक्त गिर गए जब वे एक कैडेट से हाथ मिलाकर अपनी सीट की ओर लौट रहे थे। उनके गिरने का VIDEO सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/robbystarbuck/status/1664354892457148416?s=20
व्हाइट हाउस के संचार निदेशक बेन लाबोल्ट ने बाद में ट्वीट किया कि “वह ठीक हैं। मंच पर एक सैंडबैग था जब वह हाथ मिला रहे थे।” बाद में एयर फ़ोर्स वन और मरीन वन से व्हाइट हाउस लौटते हुए, बिडेन को फिर से चोट लग गई। हेलीकॉप्टर से बाहर निकलते हुए उनका सिर दरवाजे से टकराया गया।नवंबर 2020 में, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ अपना चुनाव जीतने के तुरंत बाद, पालतू कुत्ते के साथ खेलते समय बाइडेन का पैर टूट गया था।