Tuesday - 29 October 2024 - 3:27 PM

VIDEO : Political ‘Divorce’ के बाद जब लालू से मिले नीतीश और फिर…

पटना। बिहार में सरकार बदल चुकी है। लालू यादव का साथ छोड़ नीतीश कुमार ने फिर से बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार का गठन कर लिया है। इतना ही नहीं 12 फरवरी को नीतीश कुमार ने बहुमत हासिल कर लिया।

तेजस्वी यादव से अलग होने का कारण नीतीश कुमार ने भले ही नहीं बताया हो लेकिन दोनों नेताओं के बीच अब भी अच्छे संबंध बताया जा रहे हैं। दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने भी अभी तक लालू यादव या फिर तेजस्वी यादव पर किसी तरह का हमला नहीं बोला है।

एक वीडियो में अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर पद से हटाए जाने के बाद नंद किशोर यादव को नया स्पीकर चुना गया और तेजस्वी यादव ने उनका पैर छुआ है जबकि दूसरा वीडियो आया राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान का जब नीतीश कुमार और लालू यादव का सामना हुआ है।

बात पहले वीडियो की करते हैं जब नए स्पीकर का चुनाव हुआ और इस पद पर बीजेपी के नंद किशोर यादव निर्वाचित हुए हैं। नए स्पीकर को परंपरा के मुताबिक नेता सदन यानी मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता आसन तक ले जाते हैं।

नीतीश कुमार और नवनिर्वाचित स्पीकर नंद किशोर यादव जैसे ही तेजस्वी के करीब पहुंचे, तेजस्वी ने झुककर नंद किशोर के पैर छुए। इसके बाद सीएम नीतीश और तेजस्वी नवनिर्वाचित स्पीकर के साथ उनके आसन तक गए।

वहीं दूसरे वीडियो में राज्यसभा चुनाव के लिए आरजेडी उम्मीदवारों का नामांकन कराने तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव भी विधानसभा पहुंचे थे। लालू यादव जब तेजस्वी के साथ अंदर जाने लगे, तभी नीतीश कुमार वहां से वापस जा रहे थे. दोनों नेता जब एक-दूसरे के सामने पड़े, नीतीश ने हाथ जोडक़र शॉल ओढ़े पहुंचे लालू का अभिवादन किया और उनके बाजुओं को थपथपाकर झप्पी भी दी। दोनों ही वीडियो को लेकर बिहार में चर्चा खूब चल रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com