जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल इस बार अपने बयान के लिए नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अचानक गिर पड़े, यह देखकर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पटना विश्वविद्यालय के परिसर में राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन पट्टिका अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचते थे तभी ये हादसा हुआ है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वह स्टेज पर आगे बढ़ रहे थे तो अचानक सीएम नीतीश फिसल कर गिर पड़े। हालांकि अच्छी बात ये रही कि वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने फौरन नीतीश कुमार को संभाल लिया और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद की। उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। वायरल वीडियो पांच सितंबर यानी शिक्षक दिवस का बताया जा रहा है।
VIDEO | Bihar CM Nitish Kumar loses balance, falls during an event at Patna University. pic.twitter.com/6dGAtal0bJ
— Press Trust of India (@PTI_News) September 5, 2023