जुबिली स्पेशल डेस्क
लाहौर। पाकिस्तान में लगातार राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। विपक्ष दलों द्वारा पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आने से वहां राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। अब तो सत्ता में बैठे कई सहयोगी भी इमरान खान का साथ छोड़ रहे हैं।
हालांकि इमरान खान को अब तीन अप्रैल तक की मोहलत तब मिल गई जब पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने सदन को बहस से पहले 3 अप्रैल सुबह 11.30 तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।
ऐसे में पाकिस्तान सरकार और इमरान को कुछ मोहलत जरूर मिल गई। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने के लिए एक नया दांव चला है। इमरान खान ने विपक्ष के नेता को संदेश भेजा है। इस संदेश में कहा गया है कि अगर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव वापस लिया जाता है तो वो असेंबली को भंग कर देंगे।
हालाँकि संसद भंग करने का इमरान के प्रस्ताव को विपक्ष ने खारिज कर दिया है और विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने पर अड़ा है इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज से चर्चा भी शुरू हो गई थी। स्थगन की घोषणा के बाद पाकिस्तान नेशनल असेंबली में ‘गो इमरान गो’ के नारे भी लगाये गए है।
https://twitter.com/BSWarraich/status/1509523365216010241?s=20&t=tWLE5DHz1ljeQiUFQ4zQOw
पाकिस्तान में मची सियासी उथल-पुथल धीरे-धीरे अपने अंजाम की ओर बढ़ रही है। विपक्ष दलों द्वारा पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आने से वहां राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। अब तो सत्ता में बैठे कई सहयोगी भी इमरान खान का साथ छोड़ रहे हैं।
इमरान के खिलाफ नेशनल असेंबली में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले उनकी सहयोगी पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान यानी एमक्यूएम-पी ने उनके खिलाफ वोट करने का एलान किया है।
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर है कि इमरान खान सरकार के खिलाफ पेश प्रस्ताव को 161 सांसदों ने समर्थन किया है। अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने पेश किया ऐसे में बड़ा सवाल क्या इमरान अपनी सरकार को बचा पायेगे या नहीं।