जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच भले ही राजनीतिक मुद्दों को लेकर टकराव देखने को मिलता हो लेकिन इसके बावजूद शुक्रवार को जो तस्वीर और वीडियो सामने आया है, उसे देखकर हर कोई मोदी की तारीफ कर रहा है।
दरअसल दोनों खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन स्थल के लिए जा रहे थे तभी अचानक से सीढि़य़ां चढ़ते हुए जब एमके स्टालिन एक स्टेप चूक जाते हैं तो पीएम मोदी उन्हें संभाल लेते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन स्थल की ओर जाते समय दोनों सीढ़ियां पर चढ़ रहे थे तभी एमके स्टालिन एक स्टेप ऊपर पैर रख देते हैं और लडख़ड़ा जाते हैं, लेकिन पीएम मोदी उन्हें बाएं हाथ से पडक़र थाम लेते हैं।
इस मौके पर मोदी ने कहा की भारत में खेलों के विकास में तमिलनाडु का विशेष स्थान रहा है। ये चैंपियन्स पैदा करने वाली धरती है। इस भूमि ने टेनिस में नाम रौशन करने वाले अमृतराज ब्रदर्स को जन्म दिया। इसी धरती से हॉकी टीम के कप्तान भास्करन निकले, जिनकी कप्तानी में भारत ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता।
शतरंज के खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, प्रज्ञानंद और पैरालंपिक चैंपियन मरियप्पन भी तमिलनाडु की ही देन हैं। ऐसे कितने ही खिलाड़ी इस धरती से निकले हैं, हर स्पोर्ट्स में कमाल कर रहे हैं।
मुझे विश्वास है, आप सभी को तमिलनाडु की इस धरती से और ज्यादा प्रेरणा मिलेगी। हम सभी भारत को दुनिया के Top Sporting Nations में देखना चाहते हैं। इसके लिए बहुत जरूरी है कि देश में लगातार बड़े स्पोर्ट्स इवेंट हों, खिलाड़ियों का अनुभव बढ़े और ग्राउंड लेवल से खिलाड़ी चुनकर बड़े इवेंट्स में खेलने आएं। खेलो इंडिया अभियान, आज इसी भूमिका को निभा रहा है। 2018 से अब तक 12 खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन हो चुका है।
इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, खेलो इंडिया विंटर गेम्स और खेलो इंडिया पैरा गेम्स, आपको खेलने का मौका भी दे रहे हैं और नए टेलेंट को सामने भी ला रहे हैं। अब एक बार फिर, खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ हो रहा है। चेन्नई, त्रिचि, मदुरै और कोयम्बटूर, तमिलनाडु के ये चार शानदार शहर अपने यहां चैंपियन्स का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।