जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है। चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।
आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं। ये वीडियो बीजेपी के चिंतन शिविर का बताया जा रहा है। दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को सभी के सामने फटकार लगाई है।
अमित शाह ने अनिल विज को निर्धारित समय से ज्यादा देर तक भाषण देने के लिए फटकार लगाई है। मामला हरियाणा के सूरजकूंड में आयोजित की गई चिंतन शिविर का है।
#Haryana के गृह मंत्री #AnilVij देश के गृह मंत्री #AmitShah के साथ चल रही बैठक में दे रहे थे लंबा-चौड़ा भाषण। इस बीच शाह ने उनके भाषण को बीच में रोकते हुए कह दी ये बात। पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो। pic.twitter.com/yxv9MjHJgg
— I.khan S.P.(प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा) (@islamkhan919) October 28, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अमित शाह ने कहा कि अनिल जी आपको महज पांच मिनट दिया गया था। लेकिन आप अभी तक साढ़े आठ मिनट से ज्यादा बोल चुके हैं। अब आप जल्दी से अपना भाषण खत्म करें। ये वो जगह नहीं है जहां आपको इतना लंबा भाषण देने की जरूर हो।
बताया जा रहा है कि तय कार्यक्रम के तहत पहले अनिल विज को स्वागत भाषण देना था उनके बाद राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मुख्य बिंदुओं पर बात करनी थी, इन दोनों नेताओं के भाषण के बाद गृहमंत्री अमित शाह को अपना भाषण देना था।इस शिविर में अमित शाह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं और बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों ने भी हिस्सा लिया।अमित शाह ने विज के साढ़े आठ मिनट तक चले भाषण के दौरान उन्हें चार बार टोका।