Saturday - 29 March 2025 - 9:22 AM

जज यशवंत वर्मा के घर का ताजा वीडियो किस तरफ कर रहा है इशारा

जुबिली स्पेशल डेस्क

जज यशवंत वर्मा के घर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कमरे में चारों तरफ अधजले नोटों की गड्डियां बिखरी हुई दिखाई दे रही हैं। नोटों को गौर से देखने पर पता चलता है कि सभी 500-500 रुपये के नोट हैं। वीडियो में यह भी साफ देखा जा सकता है कि कुछ गड्डियों से अब भी धुआं उठ रहा है।

इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 14 मार्च का है और जज यशवंत वर्मा के कमरे का बताया जा रहा है। यह वीडियो दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट के साथ सुप्रीम कोर्ट में सौंपा है।

25 पन्नों की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई, जिसमें वीडियो और तस्वीरें भी शामिल हैं। इसके बाद कोर्ट ने इस रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा द्वारा अपने बचाव में दी गई दलीलें भी सार्वजनिक कर दी हैं।

न्यायमूर्ति उपाध्याय ने लिखा, ‘रिपोर्ट की गई घटना, उपलब्ध सामग्री और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के जवाब की जांच करने पर, मुझे जो पता चला, वह यह है कि पुलिस आयुक्त ने 16.3.2025 की अपनी रिपोर्ट में बताया है कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर तैनात गार्ड के अनुसार, 15.3.2025 की सुबह जिस कमरे में आग लगी थी, वहां से मलबा और आंशिक रूप से जली हुई अन्य वस्तुएं हटा दी गई थीं।

‘ उन्होंने लिखा, ‘मेरे द्वारा की गई जांच में प्रथम दृष्टया बंगले में रहने वाले लोगों, घरेलू सहायकों, माली और सीपीडब्ल्यूडी कर्मियों (यदि कोई हो) के अलावा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कमरे में प्रवेश करने या पहुंचने की संभावना सामने नहीं आई है।’ न्यायमूर्ति उपाध्याय ने 21 मार्च को तैयार रिपोर्ट में कहा, ‘शुरुआती जांच के बाद मेरी राय है कि पूरे मामले की गहन जांच की आवश्यकता है। ‘

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com