जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में बस मार्शलों की बहाली के मामले को लेकर अब जमकर हाई बोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।
दरअसल उस वक्त हाई बोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, आम आदमी पार्टी और बीजेपी विधायकों के साथ बस मार्शलों की बहाली को लेकर कैबिनेट नोट सौंपने और उस पर मंजूरी के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना के दफ्तर पहुंचीं लेकिन इसी दौरान देखने को आया कि बीजेपी विधायक सचिवालय से भागने की कोशिश करने लगे लेकिन सौरभ भारद्वाज ने उनके पैर पकडक़र उनको रोका।
सोशल मीडिया पर सौरभ भारद्वाज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आम आदमी पार्टी के अनुसार बीजेपी विधायकों के सामने कैबिनेट नोट पास करने के बाद उस नोट को लेकर एलजी के पास सीएम आतिशी और आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक गए लेकिन इसी दौरान बीजेपी के लोग वहां से भागने की कोशिश की करने लगे उनको रोकने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्री ने उनका पैर पकडक़र रोकने के लिए पूरा जोर लगा दिया। इतना ही नहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप नेताओं ने उन्हें भागने नहीं दिया।
दिल्ली की सीएम आतिशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कहा कि बीजेपी विधायकों ने कल मुझसे मिलने का समय मांगा था, हमने उनसे मुलाकात की और उन्हें इस मुद्दे (बस मार्शलों) के बारे में समझाया कि यह एलजी के अधीन आने वाले सेवा मामलों के अंतर्गत आता है। लेकिन आज बीजेपी की पोल खुल गई, क्योंकि हमारी पूरी कैबिनेट वहां थी। बीजेपी को एलजी से उन मामलों पर निर्णय लेने के लिए कहना चाहिए जो उनके अधीन आते हैं।
लेकिन बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है, वे इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। बता दें कि हाल में केजरीवाल ने सीएम पद छोड़ दिया था और आतिशी को सीएम की कुर्सी सौंप दी थी। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो में आप देख सकते है कि कैसे सौरभ ने बीजेपी विधायको को रोकने के लिए उनके पैर पकडऩे पर मजबूर होना पड़ा।