जुबिली स्पेशल डेस्क
महाकुम्भ नगर। मौनी अमावस्या से पहले ही प्रयागराज महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी है। शनिवार और रविवार की छुट्टी का असर साफ देखने को मिल रहा है। हर दिशा से श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ रहे हैं।
रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप और हाइवे पर श्रद्धालुओं का सैलाब देखा जा सकता है। पिछले दो दिनों (शुक्रवार और शनिवार) में ही सवा करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया है।
मौनी अमावस्या के दिन करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। मेला प्रशासन और कुम्भ पुलिस की हरसंभव कोशिश है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर संगम में आस्था की डुबकी लगाई। pic.twitter.com/OAC8MYV5vr
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 26, 2025
इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव प्रयागराज के महाकुंभ मेले में पहुंचे और संगम में स्नान किया। उनका महाकुंभ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महाकुंभ मेले में पहुंचे और संगम में स्नान करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद सीधे तौर वो नेता जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के संगम में डुबकी लगाने पर तंज कसते हुए कहा है कि वो जो रोज बोलते हैं, उससे आगे बढ़ने के लिए उन्होंने आज प्रयागराज में डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बने हैं। योगी ने ये बयान एक टीवी चैनल पर कही है।
बता दे कि संगम नोज पर अत्यधिक भीड़ जमा न हो, इसके लिए ICCC (इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) मॉनिटरिंग करेगा। भीड़ वाले इलाकों में त्वरित कार्यवाही के लिए विशेष दल तैनात किए गए हैं। प्रमुख मार्गों पर खास निगरानी की जा रही है। साथ ही, अराजक और संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।
अतिक्रमण और अवैध दुकानों पर कार्रवाई मेला क्षेत्र में अतिक्रमण कर लगाए गए अवैध दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। निरंतर कारवाई भी की जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा के लिए साफ और चौड़ी सड़कें उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्वच्छता कर्मियों को साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।