जुबिली स्पेशल डेस्क
छत्तीसगढ़ में चुनाव हो चुका है और तीन दिसम्बर को पता चलेगा कि कांग्रेस वहां पर दोबारा आ रही है या नहीं लेकिन विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नतीजे घोषित किए हैं जिसमें कांग्रेस की फिर से अपनी सरकार बना रही है।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अच्छा काम किया और उसको पूरा भरोसा है वो सत्ता में वापस लौट रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी को उम्मीद है जनता है उनको फिर से सत्ता में ला रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस की अगर फिर से सरकार बनती है तो वहां का अगला सीएम कौन होगा इसको लेकर अब खींचतान शुरू हो गई है।
इस रेस में जय वीरू की जोड़ी में भूपेश बघेल का नाम एक बार फिर सामने आ रहा है। अब सीएम पद को लेकर टीएस सिंहदेव ने खुलकर अपनी बात रखी है। एकमाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में उन्होंने इस पर अपनी राय रखी है। पेश है उस बातचीत के पूरे अंश…
समाचार एजेंसी के अनुसार टीएस सिंहदेव ने कहा, ”पिछले पांच साल जो हमारा ढाई-ढाई साल वाला अनुभव अच्छा नहीं रहा। और हम लोगों की कोर कमिटी की बैठक में सबने यह फैसला किया। बैठक में प्रभारी शैलजा जी, भूपेश भाई थे, पीसीसी प्रेसिडेंट दीपक बैज, ताम्रध्वज साहू और मैं भी था. हम सबने एक राय बनाई और तय किया कि हाईकमान जो तय करेगा वह करेंगे।
#WATCH | On CM face, Chhattisgarh Dy CM and Congress leader T S Singh Deo says, "…In the last five years, our experience related to two and a half years was not good… We decided unanimously that what the high command decides is final… We do not want speculation, as it… pic.twitter.com/txIJ0QROvc
— ANI (@ANI) December 1, 2023
वो फाइनल है। इन अटकलों में नहीं पड़ना है. संबंधों पर भी दबाव पड़ता है. लोगों को जवाब देते नहीं बनता, मीडिया में भी बात आती है। सवाल किए जाते हैं कब शपथ होगा. अच्छा वातावरण नहीं बनता। ‘टीएस सिंह देव ने कहा, ”हमने ये तय किया है कि जो हाईकमान कहेगा वही करेंगे.” क्या कांग्रेस में 2.5-2.5 साल का फॉर्मूला नहीं होग?
इस सवाल पर टीएस सिंह देव ने कहा, ”नहीं होना चाहिए। जो पार्टी ने तय कर दिया है तो एक दिन तो एक दिन, काम करो, जब बदलने की जरूरत है तब सोचेंगे, अपना दिमाग नहीं लगाना चाहिए।”
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की अच्छी संभावना लग रही है लेकिन सीएम को लेकर किसी तरह का रार न हो इसके लिए कांग्रेस शुरू से सावधानी बरत रही है।