जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सपा एक बार फिर पुरानी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। पिछले साल विधान सभा चुनाव में मिली हार के बावजूद समाजवादी पार्टी हार नहीं मानी है। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए उसने अपनी पार्टी को मजबूत करना शुरू कर दिया है।
हालांकि इस बार सपा पहले से बेहतर लग रही है क्योंकि मुलायम के जाने के बाद उनका बिखरा हुआ कुनबा एक हो गया है। हालांकि पार्टी के कुछ नेता अपने बयानों की वजह से सपा को मुश्किल में डालने का काम जरूर कर रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार अपने बयानों की वजह से सपा को मुश्किल में डालते रहते हैं।
अगर देखा जाये तो हाल के दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य की जुब़ान जब भी खुलती है तो विवादित बयान के लिए। उनका एक और ताजा बयान सुर्खियों में आ गया है और विवादित बयानों की लिस्ट में उनका एक और बयान लिस्ट में जुड़ गया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब देवी लक्ष्मी पर तंज किया है और विवादों में फंस गए है लेकिन उन्होंने वक्त रहते ही इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था, बल्कि सभी गृहिणियों को सम्मान देने का था।
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पत्नी की पूजा करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लिखा कि चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?
अब मीडिया से बात करते हुए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने इस बयान पर सफाई दी है, देखिए वीडियो।#SwamiPrasadMaurya… pic.twitter.com/Q6HBC7taHj
— UP Tak (@UPTakOfficial) November 13, 2023
क्या कहा था
मौर्य ने रविवार को दीपावली के मौके पर अपनी पत्नी की पूजा की और सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उसकी तस्वीरें डालीं।उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?’’
अपने बयानों से लगातार सुर्खियों में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को इससे पहले रामचरितमानस के खिलाफ बयान देने के बाद विवादों में आए स्वामी प्रसाद मौर्य पर इसी साल की फरवरी में भी काली स्याही फेंकी गई थी।