जुबिली स्पेशल डेस्क
सोशल मीडिया पर कब कौन सी चीज वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होती है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो किसी को भी रातों-रात स्टार बना देते हैं।
सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो भी खूब वायरल हो जाता है। जैसे दूल्हा-दुल्हन का डांस वीडियो हो या फिर बारातियों का डांस वीडियो वायरल होना आम बात है।
आज हम आपके सामने एक और वीडियो लेकर आये है। ये वीडियो शादी से ही जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख कर शायद आप भी अपने आप को हंसने से रोक नहीं पायेगे।
इस वीडियो में पंडित जी दूल्हा-दुल्हन को शादी के वचनों के बारे में बताते नजर आते हैं। उनका बताने का तरीका ऐसा है कि दूल्हा और दुल्हन दोनों की ही हंसी छूट जाती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंडित जी जब वचन बता रहे थे तो दूल्हा मुस्कुराते हुए दुल्हन की तरफ देखता है, ऐसे में दुल्हन की भी हंसी छूट जाती है। मामला यहीं पर खत्म नहीं होता बल्कि वहां पर मंडप में बैठे लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते है उन वचनों को सुनकर हंसने लगे है।
सुनो, ये सारे वचन तुम निभाने के लिए तैयार हो ना?
🥰🌎🤝 pic.twitter.com/4xT40NJpft— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) April 6, 2024
ये वचन दुल्हन की तरफ से दूल्हे के लिए थे कि पत्नी को जिस प्रकार संतोष हो, पति वही काम करे और पत्नी के भाई-बंधुओं के प्रति आदर का भाव रखना। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है लोग जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।