जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में इस वक्त जोरदार घमासान देखने को मिल रहा है। हालात तो इतने खराब हो गए है बड़े से बड़े दिग्गज अब कांग्रेस से किनारा करते नजर आ रहे हैं। राज्य में उसकी स्थिति लगातार खराब हो रही है।
उधर 2024 चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके लिए कांग्रेस के नये अध्यक्ष के लिए चुनाव होने जा रहा है। इसकी तैयारी अब अंतिम रूप में है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खडग़े की टक्कर शशि थरुरू से है। दोनों ही इन दिनों अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और चुनाव प्रचार में व्यस्त नजर आ रहे हैं।
दोनों ही नेता कई राज्यों का दौरा करके समर्थन और वोट जुटाने में लग लग गए है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खडग़े इसी क्रम में वो बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 को मध्यप्रदेश पहुंचे और भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मुलाकात कर अपने प्रति माहौल बनाने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें-यूपी कांग्रेस के नये प्रयोग से क्या बदलेंगी तस्वीर?
ये भी पढ़ें-PFI पर बैन से कर्नाटक में बढ़ी भाजपा की मुश्किलें, जानें मामला
भोपाल में जब वो पत्रकारों से बातचीत हो रही थी उसी वक्त मल्लिकार्जुन खड़गे से सवाल पूछा गया कि इस बार कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन है. इसके जवाब में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हमारे यहां एक कहावत है… बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे. पहले मेरा चुनाव तो खत्म होने दो…मुझे अध्यक्ष तो बनने दो…उसके बाद देखेंगे.” आप भी सुनिए उन्होंने इस सवाल का जवाब किस अंदाज में दिया.
#WATCH हमारे यहां एक कहावत है कि बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे। पहले मेरा चुनाव तो खत्म होने दो..मुझे अध्यक्ष तो बनने दो उसके बाद देखेंगे: कांग्रेस से पीएम फेस के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे, भोपाल, मध्य प्रदेश pic.twitter.com/7bPRJFxwvk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2022
बता दे कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव अब टी-20 क्रिकेट मैच की तरह मजेदार काग रहा है । यहां पर लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अशोक गहलोत के अध्यक्ष पद से किनारा करने के बाद दिग्विजय सिंह की इंट्री हुई लेकिन अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला होगा।