Friday - 25 October 2024 - 11:40 PM

Video : कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।

आलम तो यह है कि अब खुलेआम महिलाओं के साथ बदतमीजी की जा रही है। इतना ही नहीं सड़क पर चलने वाली बहू बेटियां अब सुरक्षित नजर नहीं आ रही है। इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब एक इंटरनेशनल खिलाड़ी के कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की। इस पूरी घटना से पुलिस के रवैया पर भीसवाल उठता है।

राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी के साथ बुधवार को छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है।

जिसमें महिला खिलाड़ी बुरी तरह से घायल हो गई। वहीं दोनों तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने दोनों तरफ से क्रास एफआईआर दायर कर ली है।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियोमें देखा जा सकता है कि किस तरह से महिला खिलाड़ी के साथ कुछ लोग बदतमीजी कर रहे हैं वीडियो में दो लोग नजर आ रहे हैं जबकि एक महिला खिलाड़ी भी है।

हालांकि दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं। वही अस्पताल में महिला को प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वायरल वडियो में देखा जा सकता है कि महिला की नाक से खून बह रहा है। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी मौजूद है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है।

 

खिलाड़ी इस घटना को लेकर कड़ी कड़ी प्रतिक्रिया दे रह हैं। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा जाता रही है। कुल मिलकर इस घटना की चर्चा हर जगह हो रही है। यूपी की सड़कों पर इस तरह की घटना से हर की हैरान है और खुलेआम अपराधी इस तरह को घटना को अंजाम दे रहे है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com