न्यूज डेस्क
दिल्ली में चुनाव की तिथि करीब आने के साथ-साथ सियासी तापमान भी बढ़ता जा रहा है। राजनीतिक दलों की सियासी बयानबाजी चरम पर पहुंच गई है। यह बयानबाजी सार्वजनिक मंच से लेकर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है।
सोशल मीडिया पर तो मीम्स से लेकर वीडियो तक शेयर किए जा रहे हैं। एक दूसरे को पटखनी देने के लिए राजनीतिक दल एक-दूसरे के जवाब में वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी ने मनोज तिवारी पर बनाए आम आदमी पार्टी के वीडियो को लेकर कहा कि यह पूरे पूर्वांचलियों का अपमान है और दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार को चुनावों में सबक सिखाएगी।
दिल्ली बीजेपी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कहा गया है कि “आम आदमी पार्टी द्वारा जे मनोज तिवारी के नीचा देखावल जा रहल बा, असल में हर उ पूर्वांचली के अपमान बा, जे मेहनत से रोटी कमावे खातिर दिल्ली आवेला। इ भोजपुरी भाषा के अपमान ह, इ पूर्वांचली अस्मिता पर कइल सबसे बड़ चोट ह।”
आम आदमी पार्टी द्वारा जे मनोज तिवारी के नीचा देखावल जा रहल बा, असल में हर उ पूर्वांचली के अपमान बा, जे मेहनत से रोटी कमावे खातिर दिल्ली आवेला।
इ भोजपुरी भाषा के अपमान ह, इ पूर्वांचली अस्मिता पर कइल सबसे बड़ चोट ह। pic.twitter.com/M2TjfpViLy
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 16, 2020
यह भी पढ़ें : ‘सरकार के पास मूर्तियां लगवाने के पैसे हैं, पर जनस्वास्थ्य के लिए नहीं?’
यह भी पढ़ें : कांग्रेस-शिवसेना में बढ़ी तनातनी, चाव्हाण ने कहा-भाई को…
भाजपा ने वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे आप और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की फिल्मों और म्यूजिक एल्बम के वीडियो को गलत तरीके से वायरल कर रहे हैं और मनोज तिवारी को नीचा नहीं दिखा रहे हैं। बीजेपी ने कहा कि यह पूर्वांचलियों का और भोजपुरी भाषा का अपमान है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने मनोज तिवारी के पुराने म्युजिक एल्बम और फिल्मों के गीत को जारी किया है। इसको लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है।
इससे पहले आप के एक वीडियो पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को पांच सौ करोड़ का मानहानि का दावा किया था। बीजेपी ने कहा था कि आप के वीडियो से बीजेपी को नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें : CAA और शाहीनबाग पर लोगों ने BJP Manifesto में क्या सुझाव दिया
यह भी पढ़ें : आतंकी देवेंद्र को चुप कौन करना चाहता है और क्यों?