जुबिली स्पेशल डेस्क
काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली दोबारा लय पाने के लिए 12 साल बाद अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने आए है।
विराट काफी समय से फॉर्म पाने के लिए जूझ रहे है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वो फॉर्म में लौटना चाहते है। इसलिए उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला लिया।
दिल्ली की टीम रेलवे के खिलाफ यह एलीट ग्रुप D का मैच आखिरी ग्रुप मैच खेलने का फैसला किया लेकिन विराट का बल्ला यहाँ पर पूरी तरह से खामोश रहा है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष कर रहे कोहली रेलवेज के खिलाफ मुकाबले में रनों की बारिश करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कोहली इस घरेलू मैच में भी फ्लॉप रहे और उनकी पारी महज 6 रन पर ही समाप्त हो गई। रेलवेज के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज ने हिमांशु सांगवान ने उनको क्लीन बोल्ड कर दिया।
रेलवेज के खिलाफ विराट कोहली केवल 15 गेंद खेल सके, जिसमें 6 रन का योगदान दिया। इसके बाद तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पावेलियन भेज दिया। कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हर पारी में ऑफ साइड की गेंद पर एज लगकर स्लिप में आउट हो रहे थे। लेकिन इस पारी में सिर्फ एक बदलाव हुआ। इस बार वो बोल्ड हुए। अगर देखा जाये तो बैट और पैड के बीच काफी जगह होने की वजह से क्लीन बोल्ड हो गए।
https://twitter.com/LegendDhonii/status/1885198749397639381
गौरतलब हो कि, डीडीसीए ने विराट कोहली के मैच के लिए स्टेडियम के कुछ स्टैंड खोले हैं। फैंस मुफ्त में यह मैच देख सकते हैं। फैंस सिर्फ अपना ऑरिजिनल आधार कार्ड के साथ उसकी एक कॉपी दिखाकर स्टेडियम में मुफ्त में एंट्री कर सकते हैं।
विराट को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम में पहुंचे हैं. जिसके कारण यह घटना घटी है। हालांकि अब देखना होगी विराट कोहली दूसरी पारी में क्या करते हैं।