जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कोरोना के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों की बात की जाये तो 72,000 से ज्यादा नए मामले सामने आये है।
इतना ही नहीं काफी वक्त बात एक दिन में इतने केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 459 मौतें भी हुई हैं। बात अगर उत्तर प्रदेश की जाये तो 2600 केस सामने आये हैं।
लखनऊ में 935 मामले कोरोना के आये हैं। ऐसे में यूपी सरकार काफी सर्तक हो गई है और लोगों से इसको लेकर बार-बार अपील कर रही है लेकिन लोगों पर इसका खास असर नहीं होता नजर आ रहा है। दरअसल यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना प्रोटोकॉल की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है।
बताया जा रहा है कि बर्थडे पार्टी में बार बालाएं जमकर डांस किया है। जानकारी के मुताबिक इस बर्थडे पार्टी में सैकड़ों लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।
पूरा मामला लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के हरदा कॉलोनी की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक रामसेवक नाम के व्यक्ति ने अपने घर में बर्थडे पार्टी रखी थी।
इतना ही नहीं पार्टी में आधा दर्जन बार बालाएं बाहर से बुलाई गई और देर रात तक पार्टी का जश्न मनाया गया है। देर रात बार बालाओं के डांस किया है। पार्टी का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
डांस कार्यक्रम में मौजूद लोग कोरोना के किसी भी प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं कर रहे थे। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो आरोप है कि हद तो तब हो गई जब रात में तैनात पुलिस कर्मी खुद बैठकर डांस का मजा लेते रहे।
बार बालाओं के डांस पार्टी में किसी व्यक्ति ने मास्क तक नहीं लगाया था। मामला प्रकाश में आने के बाद अधिकारियों ने पुलिस ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।
एक न्यूज चैनल की खबर के अनुसार इस पूरे मामले में एसपी लखनऊ ग्रामीण डॉक्टर हृदेश कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जन्मदिन की पार्टी हो रही थी जिसमें रात की ड्यूटी में कुछ पुलिसवाले तैनात थे।
उन्होंने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद कोरोना नियमों के उल्लंघन और मास्क न लगाए जाने की वजह से उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. यह मामला प्रशासन और डीएम के संज्ञान में लाया जा चुका है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।