जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के एक थानेदार की इतनी हनक है कि बीजेपी विधायक के विरोध प्रदर्शन के बावजूद उसका बाल भी बांका नहीं होता. सत्ता पक्ष की विधायक होने के नाते सिर्फ उसका तबादला किया जाता है. इस तबादले के बाद स्टोरी में आता है असली ट्विस्ट. जो काम विधायक और विधायक के समर्थक विरोध प्रदर्शन से नहीं कर पाए वह काम थानेदार के समर्थकों का अति उत्साह कर दिखाता है. एक थाने से दूसरे थाने जाता थानेदार का विजय जुलूस उसे सस्पेंड करवा देता है. इस विजय जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बसखारी थानाध्यक्ष मनोज सिंह की अम्बेडकरनगर से बीजेपी विधायक संजू देवी की ठन गई. संजू देवी ने थानाध्यक्ष के खिलाफ थाने के अन्दर धरना-प्रदर्शन किया. भारी विरोध की वजह से पुलिस अधीक्षक ने मनोज सिंह का तबादला जैतपुर कर दिया.
मनोज सिंह चुपचाप जैतपुर का चार्ज लेने चले जाते तो विधायक जी को उनकी हनक का अंदाजा कैसे होता. थानेदार के समर्थकों ने नये थाने तक जाने के लिए मंत्री जैसा काफिला तैयार किया. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाने वाले इस काफिले में मोटरसायकिल पर चलने वालों के सरों पर हैलमेट नहीं थे तो चार पहिया पर चलने वालों को सीट बेल्ट की ज़रूरत नहीं थी क्योंकि जब थानेदार खुद दूल्हा हो बारात को काहे का डर.
Gepostet von Shabahat Vijeta am Donnerstag, 4. Juni 2020
थानेदार मनोज सिंह के काफिले में डायल 112 की गाड़ियाँ भी शामिल थीं. यह शानदार काफिला एक थाने से विदा होकर दूसरे थाने तक गया तो देखने वाले इस हनक को आँख भरकर देखते रहे. थानेदार मनोज सिंह ने नए थाने में ठीक से अपना काम भी शुरू नहीं किया था कि उनके विजय जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें : कोरोना के खतरे ने गायत्री प्रजापति को भेजा पीजीआई
यह भी पढ़ें : राहुल से राजीव ने कहा-कोरोना से अमीर और समृद्ध लोग प्रभावित हैं इसलिए शोर ज्यादा
यह भी पढ़ें : अपने विरोध का बाज़ार भी खुद ही सजाएगा चीन
यह भी पढ़ें : साहूकारों की भाषा में बात करती सरकार
वीडियो वायरल होने के बाद जो काम बीजेपी विधायक संजू देवी चाहती थीं वही काम उनके अपने समर्थकों ने कर दिया. इस विजय जुलूस में कोविड-19 की जिस तरह से धज्जियां टूटीं उसकी वजह से एसपी ने थानेदार मनोज सिंह को सस्पेंड करने का आदेश सुना दिया.