जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर अपराधी कानून को हाथ में ले रहे हैं तो दूसरी ओर सत्ता के लोग भी अपनी हनक दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह के गनर ने उस वक्त कानून को हाथ में लिया जब हुलासपुर रेलवे क्रॉसिंग पर विधायक की गाड़ी जाम में फंस गई। इतना ही नहीं विधायक के गनर ने खुलेआम गुंडई करते हुए कार के एक मलिक को जमकर पीटा है।
घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पूरी घटना आने के बाद डीआईजी बरेली राजेश पांडेय ने सख्त कदम उठाते हुए इस सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। पूरा मामला बरेली जनपद के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के हुलासपुर रेलवे क्रासिंग का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :स्वयं सहायता समूह : लोन के NPA बनने की रफ्तार तेज
यह भी पढ़ें :कोरोना : आस्ट्रेलिया भी आया मंदी की चपेट में
दरअसल शाहजहांपुर के कटरा विधानसभा के बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह हुलासपुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगे जाम में फंस गए थे इसके बाद गनर ने इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए गनर ने एक गाड़ी मालिक को लाठी से पीट दिया था। इस पूरी घटना का वीडियो जब सोशल मीडिय पर वायरल हुआ तो डीआईजी बरेली राजेश पांडेये ने मामले की जानकारी ली और एसपी शाहजहांपुर से बात की और सख्त कदम उठाने के लिए कहा।
इसके बाद एसपी शाहजहांपुर ने इसपर फौरन एक्शन लेते हुए एसपी ने आरोपी सिपाही राहुल कुमार को सस्पेंड कर दिया है। उधर घटना की जानकारी होते हुए मौके पर पुलिस पहुंच गई और पूरी घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : इधर से डाक्टर डालो उधर से नेता निकलेगा
यह भी पढ़ें : भारत की जीडीपी पर विदेशी मीडिया ने क्या लिखा?
मीडिया में मामला प्रकाश में आने के बाद इस पर पुलिस सख्त एक्शन लेने की बात कह रही है । इस तरह की घटना से लोगों का पुलिस से विश्वास उठता दिख रहा है। खाकी के कुछ ऐसे रूप सामने आ चुके हैं जिससे सुनकर आम आदमी को डर लगने लगता है। इतना ही नहीं पुलिस की बात आते ही उसके पैर डर से थर-थर कांपने लगते हैं।
यह भी पढ़ें : संसद के मानसून सत्र में नहीं होगा प्रश्नकाल
यह भी पढ़ें : कोविड सेंटर के 900 डॉक्टरों ने क्यों दिया इस्तीफा?
हालांकि पुलिस के लिए यह अच्छी बात नहीं है। जिस खाकी का नाम सुनते अपराधियों के होश उड़ जाने चाहिए उसकी बात आते ही आम आदमी सहम जाता है।