जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रेवती क्षेत्र के एक गांव में एक 22 वर्षीय युवती के साथ से बलात्कार करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
रेवती थाने के प्रभारी प्रवीण सिंह के मुताबिक एक युवती के साथ जनवरी में नरेन्द्र नामक युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया था। पुलिस ने बताया कि लोक- लज्जावश पीड़िता और उसके परिजन चुप रहे और लड़की की शादी दिसम्बर 2020 में हो गई, इसके बाद वह अपने ससुराल चली गई।
ये भी पढ़े: अपनी जनसंख्या घटने से परेशान हुआ चीन
ये भी पढ़े: इस दिन से होगा U. P बोर्ड परीक्षाओं का आगाज
पुलिस ने बताया कि इसके बाद नरेन्द्र और उसके चार दोस्तों ने युवती से बलात्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो युवती के पति को भी मिल गया, इसके बाद पति ने शादी तोड़ दी।
पुलिस ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर पांच फरवरी को रेवती थाने में नरेंद्र और उसके चार दोस्तों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता व आईटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े: प्रियंका के दौरे से डरी सरकार, जिले में लगाई धारा 144
ये भी पढ़े: मोदी सरकार की आपत्ति पर ट्विटर ने अपने जवाब में क्या कहा?