जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप मुकाबला चल रहा है। मैच के चौथे दिन ऑस्टे्रलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी है। इस तरह से टीम इंडिया को मैच में 444 रनों का बड़ा टारगेट मिला है।
दूसरी पारी में भारत के चोटी के तीन बल्लेबाज पावेलियन लौट गए है। शुभम गिल, कप्तान रोहित शर्मा और पुजारा का विकेट गिर गया है और अब भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है।
शुभमन गिल 18 रन बनाकर स्लिप पर कैमरन ग्रीन के हाथों कैच आउट हुए लेकिन उनके आउट होने पर नया विवाद सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि गिल को सॉफ्ट सिग्नल नियम का भी फायदा नहीं मिला। बवाल मचने पर आईसीसी को सामने आकर सफाई देनी पड़ी है।
गौरतलब है कि ग्रीन ने डाइव लगाकर एक हाथ से गिल का कैच लपका था। अगर वीडियो पर गौर करे तो पहली नजर में लगा की बॉल जमीन से टच हुई है।
मामला थर्ड अंपायर के पास गया, जहां रिप्ले देखने के बाद गिल को आउट दिया. जबकि रिप्ले देखने पर कुछ फैन्स को लगा कि गिल आउट नहीं है। इस दौरान दर्शकों ने भी ऑस्ट्रेलिया के लिए लगाए ‘चीटर’ के नारे लगाये हैं। इस पर आईसीसी ने बयान जारी करते हुए बताया है कि क्यों गिल को सॉफ्ट सिग्नल नियम का फायदा नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि सॉफ्ट सिग्नल नियम के नियम को जून के शुरुआत से ही हटा दिया गया है। यानी जून 2023 के बाद से यह नियम किसी भी टेस्ट में लागू नहीं होगा। यही कारण है कि इस टेस्ट मैच में भी यह नियम लागू नहीं था, जिस कारण गिल को फायदा नहीं मिला।
View this post on Instagram
हालांकि सोशल मीडिया पर गिल के आउट होने पर बहस देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं कुछ गिल के आउट होने पर सवाल उठा रहे हैं और आईसीसी से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।