जुबिली स्पेशल डेस्क
लखीमपुर खारी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दरअसल एसआईटी ने हादसे की धाराएं हटा दी हैं।
इसकी जगह पर हत्या के प्रयास, अंग भंग, एक राय होकर क्राइम करना व असलहों के दुरुपयोग की धारा बढाई है। विवेचक ने रिमांड फाइल और अदालती मुकदमे में इन धाराओं को बढ़ाने के लिए अदालत में एप्लिकेशन दी, जिस पर आज सभी आरोपी कोर्ट तलब किये गए हैं।
सबसे खास बात है कि SIT ने माना है कि यह अपराध किसी लापरवाही का नतीजा नहीं, बल्कि जानबूझकर, साजिशन व जान लेने की नीयत से किया गया अपराध है। ऐसे में अब आशीष मिश्रा समेत सभी 13 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है।
उधर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र भी अपना आपा खोते नज़र आ रहे है। दरअसल लखीमपुर के ओयल में मदर चाइल्ड केयर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन के दौरान जब किसी पत्रकार ने उनसे जेल में बंद उनके बेटे आशीष मिश्रा के बारे में सवाल किया तो केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र पूरी तरह से भड़क गए और गुस्से में आकर पहले माइक दबोचा और इसके बाद उस पत्रकारों को दी गाली देनी शुरू कर दी। जानकरी के मुताबिक एबीपी न्यूज के रिपोर्टर को डराने, धमकाने की कोशिश की. वहीं मौजूद एक और पत्रकार का मोबाइल बंद करवाने की भी कोशिश करने लगे।
गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने abp न्यूज के रिपोर्टर से की अभद्रता, लखीमपुर कांड को लेकर पूछे सवालों पर भड़के@romanaisarkhan @ShobhnaYadava @awasthis@pankajjha_ @ranveerabp की रिपोर्ट #LakhimpurKheriViolence #AjayMishraTeni #BJP #UttarPradesh pic.twitter.com/8uZmgALgXZ
— ABP News (@ABPNews) December 15, 2021
बुधवार को जब पत्रकारों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी से एसआईटी रिपोर्ट से सवाल पूछा तो वह भड़क गए। उन्होंने कहा, ‘जाकर एसआईटी से पूछो, ये तो तुम्हारे मीडिया वाले हैं न, इन्हीं सा#& ने एक निर्दोष आदमी को फंसाया है, शर्म नहीं आती है, कितने गंदे लोग हैं, क्या जानना चाहते हो… एसआईटी से… नहीं पूछे।
एक पत्रकार ने जब उनके बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ नए आरोपों के बारे में पूछा तो मंत्री ने चिल्लाते हुए कहा, “ये बेवकूफी भरे सवाल मत पूछो. दिमाग खराब है क्या ?”
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मिश्रा एक अन्य रिपोर्टर का माइक छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दे कि सीजेएम कोर्ट ने आशीष मिश्रा समेत सभी 13 आरोपियों पर 307 धारा लगाने का आदेश दे दिया है. मतलब अब हत्या के प्रयास की धारा (307) के तहत आशीष मिश्रा की जांच होगी।
मालूम हो कि लखीमपुर के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुए बवाल में चार किसानों समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष समेत 13 आरोपी जेल में बन्द हैं।
यह भी पढ़ें : जासूसी कांड में चर्चित ‘पेगासस’ को बंद करेगी स्पाइवेयर फर्म NSO
यह भी पढ़ें : बाप रे बाप : एक मोटरसाईकिल के लिए इतनी प्रताड़ना
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से हुई पहली मौत, पीएम बोले-बूस्टर डोज लगवाएं
आशीष मिश्रा की जमानत पर हाइकोर्ट में सुनवाई चल रही है। SIT ने हाई कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था। इस बीच विवेचना के दौरान धाराओं में बदलाव कर दिया गया है। सहायक अभियोजन अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि लखीमपुर हिंसा मामले के विवेचक विद्याराम दिवाकर की ओर से आरोपियों के रिमाण्ड पर धाराएं बढ़ाने के लिए अर्जी दी गई है।