जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है। चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो। आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है।
ये वीडियो बिहार से आया है जहां पर एक बैंक को लूटने के इरादे दो लोग अंदर आए थे लेकिन महिला सिपाही के साहर की वजह से उनको भागना पड़ा है। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है। दोनों सिपाही बहादुरी पर पूर बिहार में चर्चा हो रही है और लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं जबकि बिहार पुलिस ने उनकी तारीफ की है। बिहार पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
पूरा मामला बिहार के वैशाली के एक ग्रार्मीण बैंक का है जहां पर दो लोग बैंक लूटने के इरादे से घुसे थे। दरअसल सुबह का 11 बजा था तभी सेंदुआरी के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में आम दिनों की तरह ही कामकाज चल रहा था।
इस दौरान दो लोगों की बैंक में इंट्री होती है तभी ड्यूटी पर तैनात दोनों महिला सिपाही जूही और शांति कुमारी नेने युवकों से उनकी जानकारी मांगी और साथ पासबुक दिखाने को कहा लेकिन इसी को लेकर दोनों के बीच जमकर बहस होने लगी।
तभी एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर दोनों पर तान दी डराने की कोशिश करने लगा लेकिन महिला सिपाही ने बहादुरी दिखायी और फौरन जूही ने अपनी एसएलआर राइफल निकालकर दोनों बदमाशों पर तान दी और उन्हें बाहर जाने के लिए कहने लगी।
इसके बाद बदमाश ने राइफल छीनने के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन जूही ने लोड करते हुए कहा कि गोली मार दूंगी। बस क्या था बदमाशों के होश उड़ गए और डर के फौरन बैंक से भागने में अपनी भलाई समझी।