जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य काफी सुर्खियों में रहते हैं। दरअसल विरोधी दल सपा उनको अक्सर टारगेट करती है लेेकिन केशव प्रसाद मौर्य भी इस करारा जवाब देते हैं लेकिन अब उनका एक बयान सामने आया है जिसमें वो अखिलेश यादव और उनकी पार्टी को लेकर कहा है।
इस बयान में केशव प्रसाद मौर्य का दर्द भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि मैंने कभी किसी पार्टी के नेता के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है।
लखनऊ
➡️अखिलेश यादव पर डिप्टी CM केशव मौर्या का बयान
➡️अखिलेश यादव का बस चले तो वो मेरी हत्या करा दें
➡️डिप्टी CM केशव मौर्य ने बेहद गंभीर आरोप लगाया
➡️अखिलेश यादव मुझे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं-केशव
➡️मीडिया में आने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.#Lucknow @kpmaurya1 pic.twitter.com/A2F5j5Bifg
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 23, 2023
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव और अन्य जो मेरी प्रगति नहीं देख सकते, वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। वे मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं जबकि मैंने उन्हें हमेशा सम्मान दिया है। मैंने कभी किसी पार्टी के किसी नेता के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। यूपी की जनता ने सपा को हमेशा करारा जवाब दिया है।”वही एक अन्य बयान में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव का बस चले तो वो मेरी हत्या करा दें। अखिलेश यादव मुझे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, मीडिया में आने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।
सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी और उनके मंडली के द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किए जाने का फ़ैशन बना लिया है, इसका जबाब जब जब चुनाव होंगे,जनता वोट की चोट से साइकिल पंचर करके देगी!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 23, 2023
इससे पहले सपा ने एक बयान दिया था और कहा था कि योगी जी ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य सबसे ये कहते फिरते हैं कि आप उन्हें बजट नहीं देते ,काम नहीं करने देते। आपके सीएम रहते ठाकुरवाद व्याप्त है. ब्राह्मणों, पिछड़ों का अपमान, शोषण और उन पर अत्याचार हो रहा। जब आपके मंत्रियों की ही राय आपके खिलाफ है तो आप पद छोड़ क्यों नहीं देते?।
बता दें कि बीते साल विधानसभा में भी दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी. तब उसकी खासी चर्चा भी हुई थी। अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच कई बार जुब़ानी जंग देखने को मिली है। विधान सभा से लेकर बाहर भी दोनों के बीच जोरदार घमासान देखने को मिलना कोई नई बात नहीं है लेकिन अब केश्व प्रसाद मौर्य ने जो कहा कि उससे ये पता लग रहा है कि वो काफी निराश है।